|
बांग्लादेश में विपक्ष का विरोध-प्रदर्शन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश में विपक्षी दलों के समर्थकों ने देश में चुनाव सुधारों की माँग करते हुए रविवार को राजधानी ढाका में सैकड़ों की तादाद में इकट्ठा होकर एक रैली आयोजित की. विपक्षी दलों की ओर से रविवार से देशव्यापी बंद का आह्वान और अनिश्चित कालीन विरोध-प्रदर्शन की घोषणा भी की गई है. इस दौरान राजधानी ढाका में हिंसक प्रदर्शन भी हुए हैं. प्रदर्शनकारियों ने एक बस में आग लगा दी है और कुछ अन्य वाहनों पर पथराव किया है. इस दौरान बंद और सड़कों को जाम करने की वजह से सार्वजनिक परिवहन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. इस विरोध प्रदर्शन का असर देश के प्रमुख बंदरगाह चिटगाँव पर भी पड़ा है और वहाँ कामकाज लगभग बंद हो गया है. कुछ अन्य शहर भी इस विरोध-प्रदर्शन और बंद से प्रभावित हुए हैं. प्रशासन की ओर से इन विरोध-प्रदर्शनों के मद्देनज़र सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. इससे पहले प्रशासन ने रविवार को होने वाले विरोध-प्रदर्शनों को देखते हुए राजधानी ढाका में लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी थी. विरोध विपक्षी अवामी लीग के नेतृत्ववाले 14 दलों के गठबंधन ने अंतरिम सरकार से 11 सूत्री माँगों को शनिवार तक पूरा करने को कहा था. ऐसा न करने पर विपक्ष ने रविवार से अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की थी. विपक्ष मुख्य चुनाव आयुक्त एमए अज़ीज़ को हटाने की भी माँग कर रहा है. विपक्ष का आरोप है कि चुनाव आयुक्त बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के पक्षधर हैं. अवामी लीग की अध्यक्ष शेख हसीना ने कहा है कि अंतरिम सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त एमए अज़ीज़ को न हटाकर अपनी तटस्थता साबित करने में असफल रही है. दूसरी ओर निवर्तमान प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया ने कहा है कि उनकी पार्टी विपक्ष को देश में अराजकता फैलाने की कोशिशों का विरोध करेगी. इधर अमरीका के सहायक विदेश मंत्री रिचर्ड बाउचर इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर हैं. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए और वक्त दिया जाना चाहिए. उनका कहना था कि राजनीतिक दलों को हिंसा से बचना चाहिए और सभी मुद्दों को बातचीत के जरिए सुलझाना चाहिए. रिचर्ड बाउचर ने अवामी लीग के अध्यक्ष शेख हसीना और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख खालिदा ज़िया से भी शनिवार को मुलाक़ात की. | इससे जुड़ी ख़बरें राष्ट्रपति बने अंतरिम सरकार के प्रमुख29 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में संकट गहराया, हिंसक झड़पों में छह मरे28 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में संकट गहराया27 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में राजनीतिक संकट26 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में विपक्ष की 36 घंटे की हड़ताल13 जून, 2006 | भारत और पड़ोस ढाका में प्रदर्शनकारी और पुलिस भिड़े11 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||