|
श्रीलंका के राष्ट्रपति भारत के दौरे पर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जाफ़ना में सुरक्षा की स्थिति पर बढ़ती चिंता के बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे शनिवार से पाँच दिनों की भारत यात्रा पर पहुँच रहे हैं. माना जा रहा है कि वे भारत के साथ शांति प्रक्रिया और समुद्री सीमा पर गश्त में सहयोग के मुद्दे पर बात करेंगे. इसके अलावा वे श्रीलंका में जातीय हिंसा की समस्या से निपटने के तरीक़ों पर भी भारतीय नेताओं से बात करेंगे. उधर श्रीलंकाई राष्ट्रपति की भारत यात्रा के पहले भारत के विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने श्रीलंका सरकार और एलटीटीई से युद्ध विराम जारी रखने का अनुरोध किया है. भारत पहुँचते ही श्रीलंकाई राष्ट्रपति देहरादून के लिए रवाना हो जाएँगे जहाँ वे मेयरों के एक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. महिंदा राजपक्षे की भारतीय नेताओं से मुलाक़ात की शुरुआत मंगलवार से शुऱु होगी. वे सबसे पहले विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी से मुलाक़ात करेंगे. इसके बाद बुधवार को उनकी मुलाक़ात भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी होनी है. राष्ट्रपति राजपक्षे ने कहा है कि वे न केवल हथियारों और नशीली दवाओं की तस्करी को लेकर चिंतित हैं बल्कि वे भारत के साथ दोनों देशों के मछुआरों की सुरक्षा की भी बात करेंगे. इसके अलावा दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग और व्यापार बढ़ाने के मुद्दे पर भी बात होनी है. उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के बीच इस समय दो अरब डॉलर का व्यापार होता है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार राजपक्षे ने कोलंबो में कहा, "मैं तमिलनाडु के नेताओं को साफ़ तौर पर कहना चाहूँगा कि श्रीलंका यह नहीं मानता कि हर तमिल लिबरेशन टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम (एलटीटीई) का समर्थक है." संभावना है कि राष्ट्रपति राजपक्षे की यात्रा के दौरान तमिलनाडु से बिजली ख़रीद और भारत से श्रीलंका को खाद्यान्न आपूर्ति पर भी चर्चा होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें अहम भूमिका निभाए भारत: राजपक्षे24 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में ताज़ा संघर्ष, 20 की मौत24 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका जाफ़ना तक सड़क खोलेगा20 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका की स्थिति पर चिंतित हैं अन्नान11 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस एलटीटीई समर्थक सांसद की हत्या10 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका-एलटीटीई के बीच वार्ता विफल28 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुख्य राजनीतिक पार्टियों में समझौता23 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||