|
श्रीलंका में ताज़ा संघर्ष, 20 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका से आ रही रिपोर्टों में कहा गया है कि बट्टिकलोवा ज़िले में सरकारी सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच संघर्ष में 20 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. अपनी वेबसाइट पर जारी किए गए एक बयान में श्रीलंका की सेना ने कहा है कि उसने गुरुवार को पूर्वी बट्टिकलोवा ज़िले में लड़ाकू विमान और टैंक भेजे हैं. सेना का कहना है कि इस इलाक़े में तमिल विद्रोहियों ने सरकारी सैनिकों पर हमला किया था. इस बीच भारत के विदेश सचिव शिवशंकर मेनन ने अपना श्रीलंका दौरा ख़त्म कर लिया है. अगले सप्ताह श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे भारत के दौरे पर आने वाले हैं. वे भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बातचीत करेंगे. इसी बातचीत के सिलसिले में भारतीय विदेश सचिव श्रीलंका के दौरे पर गए थे. हिंसा श्रीलंका की सेना के मुताबिक़ उन्होंने तमिल विद्रोहियों के हमले के जवाब में कार्रवाई की है. सेना का कहना है कि गुरुवार को एलटीटीई विद्रोहियों ने सैनिकों पर हमला किया था. सेना ने दावा किया है कि इस कार्रवाई में 15 विद्रोही मारे गए हैं. जबकि बट्टिकलोवा में ही एक अलग मुठभेड़ के दौरान चार तमिल विद्रोही मारे गए हैं. लेकिन तमिल विद्रोहियों का कहना है कि कार्रवाई में उनका सिर्फ़ एक सदस्य मारा गया है. उनका दावा है कि उन्होंने सेना के सात कमांडो सैनिकों को मार दिया है. एलटीटीई का आरोप है कि सेना बट्टिकलोवा में उनके नियंत्रण वाले क्षेत्र पर क़ब्ज़े के लिए यह कार्रवाई कर रही है. इस बीच भारत के विदेश सचिव शिवशंकर मेनन ने अपना श्रीलंका दौरा पूरा कर लिया है. वैसे तो वे श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे की भारत यात्रा के सिलसिले में वहाँ गए थे. लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने सरकार और तमिल विद्रोहियों के बीच चार साल पुराने शांति समझौते पर भी विचार विमर्श किया. | इससे जुड़ी ख़बरें 'विद्रोहियों के इलाक़े पर बमबारी'21 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका जाफ़ना तक सड़क खोलेगा20 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस नौसेना और विद्रोहियों के बीच संघर्ष18 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस बाल सैनिकों की भर्ती का आरोप13 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका की स्थिति पर चिंतित हैं अन्नान11 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका सेना-एलटीटीई के बीच संघर्ष जारी10 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस एलटीटीई समर्थक सांसद की हत्या10 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस सेना और एलटीटीई के बीच भारी लड़ाई09 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||