BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 11 नवंबर, 2006 को 07:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका की स्थिति पर चिंतित हैं अन्नान
संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान
अन्नान ने जारी संघर्ष को तत्काल रोकने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया है
संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने कहा है कि वो श्रीलंका में जारी संघर्ष में आम नागरिकों की बढ़ती मौतों से काफ़ी विचलित हुए हैं.

उन्होंने श्रीलंका में सेना और तमिल विद्रोही संगठन एलटीटीई के बीच जारी संघर्ष को लेकर चिंता जाहिर की है.

संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने बताया कि अन्नान आम लोगों की मौतों की बढ़ती संख्या को लेकर चिंतित हैं.

अन्नान ने कहा है कि श्रीलंका में जारी संघर्ष को तुरंत रोके जाने की आवश्यकता है.

उन्होंने इस दिशा में प्रयास कर रहे सभी संगठनों और मध्यस्थों से अपील की है कि वो संघर्ष समाप्ति और श्रीलंका में शांति बहाली की दिशा में सभी संभव प्रयास करें.

पिछले कुछ समय में श्रीलंका को हिंसा के दौर से गुज़रना पड़ा है और हिंसा की घटनाओँ में दोनों पक्षों को काफ़ी नुकसान उठाना पड़ा है.

हालांकि दोनो पक्षों ने इस वर्ष फरवरी में बातचीत के बाद तय किया था कि वे संघर्षविराम का सम्मान करते हुए इसे जारी रखेंगे पर ऐसा नहीं हुआ और दोनों ओर से लगातार संघर्ष जारी है.

ज़िम्मेदार कौन

इस संघर्ष के लिए दोनों ही पक्ष एक-दूसरे को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं और एक-दूसरे पर संघर्ष को शुरू करने का आरोप लगा रहे हैं.

एक आकलन के मुताबिक पिछले एक वर्ष की समयावधि में श्रीलंका में जारी संघर्ष में 2000 से भी ज़्यादा बड़ी तादाद में सैनिक, नागरिक और विद्रोही मारे जा चुके हैं.

केवल जुलाई से अबतक आत्मघाती हमलों और सरकार और विद्रोहियों के बीच जारी संघर्ष में एक हज़ार से भी ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

इसके अलावा लाखों की तादाद में लोग विस्थापित होने के लिए मजबूर हुए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
एलटीटीई समर्थक सांसद की हत्या
10 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सेना और एलटीटीई के बीच भारी लड़ाई
09 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>