|
अरुणाचल मुद्दे पर संसद में बहस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अरुणाचल प्रदेश के विषय में चीन के राजदूत के बयान से उठे विवाद पर शुक्रवार को संसद में ख़ासी गहमागहमी से बहस हुई. चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओं की यात्रा से पहले चीन के राजदूत ने कहा था कि पूरे अरूणाचल प्रदेश पर चीन दावा करता है. हालाँकि विदेशमंत्री प्रणव मुखर्जी उस दावे को ख़ारिज करते हुए कह चुके हैं कि अरूणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है. लेकिन लोकसभा में विपक्ष ने मांग रखी थी कि यही बात संसद में एक प्रस्ताव के ज़रिए पारित की जाए. विपक्ष पहले ही कह चुका था कि वो अफ़ज़ल गुरू की फांसी, सच्चर समिति की रिपोर्ट और अरुणाचल प्रदेश के विषय में चीन के राजदूत की टिप्पणी पर सरकार को घेरेगा. इसी रणनीति के तहत शुक्रवार को उसने सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा बांधा. लोकसभा में विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अरुणाचल प्रदेश को लेकर चीन के साथ विवाद पर सरकार के सामने दो सवाल रखे. मांग उन्होंने मांग की संसद एक प्रस्ताव लाकर यह कहे कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है.
उनका कहना था कि जो देश में सर्वमान्य है उस पर संसद में प्रस्ताव लाने का कोई अर्थ ही नहीं है. उन्होंने दोहराया कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा. लेकिन चीन के साथ सीमा विवाद पर चल रही बातचीत में तनाव लाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. दरअसल विपक्ष इसे राष्ट्रीयता का मुद्दा बना कर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा था और इसमें समाजवादी पार्टी के सांसद उसके साथ थे. वामदलों ने सरकार के साथ खड़े हो कर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि वो यह साबित करने की कोशिश ना करें कि वो अन्य दलों की अपेक्षा ज़्यादा देशभक्त हैं. मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के सांसद मोहम्द सलीम ने कहा कि दरअसल कुछ लोग नहीं चाहते कि भारत और चीन के बीच संबंध सुधरें. भारतीय जनता पार्टी आरोप लगाती रही है कि वामदल चीन के मामले पर नरम पड़ जाते हैं और देश की विदेश नीति पर अपनी शर्तें लाद रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें चीन-पाकिस्तान के बीच अहम समझौते24 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस इसी सत्र में पेश होगा महिला बिल23 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'भारत-चीन संबंधों में स्वार्थ नहीं'22 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस दिल्ली में सड़कों पर उतरी भाजपा22 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस दोनों सदनों की बैठक स्थगित21 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस भारत और चीन आर्थिक सहयोग बढ़ाएँगे21 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस कर्णप्रिय घोषणाओं और समझौतों के बीच21 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस रिश्तों में गर्माहट लाने की कोशिश21 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||