|
बांग्लादेश में पार्टी कार्यकर्ता भिड़े, 50 घायल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तरी बांग्लादेश के नटोर शहर में राष्ट्रव्यापी चक्का जाम के दौरान आवामी लीग और बीएनपी कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष में कम से कम 50 लोग घायल हो गए हैं. चक्का जाम का आह्वान आवामी लीग ने किया था. पुलिस का कहना है कि झड़पें बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और उसके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी आवामी लीग के समर्थकों के बीच हुईं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ चार घंटे तक चली इन झड़पों में दोनों ही पक्षों ने हथियारों का इस्तेमाल किया. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को आँसू गैस और लाठियों का इस्तेमाल करना पडा. दूसरी और राजधानी ढाका में बीएनपी और आवामी लीग दोनों के हज़ारों समर्थकों ने शांतिपूर्ण रैलियाँ निकाली. चक्का जाम आवामी लीग के नेतृत्व में बने 14 पार्टियों के गठबंधन के राष्ट्रव्यापी चक्का जाम के कारण शहर का संपर्क देश के बाक़ी हिस्सों से टूट गया था. गठबंधन ने पिछले सप्ताह ये कहते हुए चक्का जाम में ढील दी थी कि वे प्रशासन को देश में मौजूदा राजनीतिक संकट को सुलझाने के लिए समय देना चाहते हैं. आवामी लीग गठबंधन ने देश के मुख्य चुनाव आयुक्त एमए अज़ीज़ और उनके विभाग के कुछ अधिकारियों के इस्तीफ़े की माँग की है. उनका आरोप है कि अज़ीज़ और उनका विभाग बीएनपी के फ़ायदे के लिए काम रहा है. अज़ीज ने अपने पद से इस्तीफ़ा देने से इनकार किया है और उन्हें बीएनपी का समर्थन भी प्राप्त है. अगले वर्ष जनवरी में होने वाले चुनावों तक देश के अंतरिम प्रशासन के सलाहकार ने कहा है कि उन्हें अगले दो दिनों में इस समस्या के हल निकलने की उम्मीद है. सोमवार को तीन सलाहकारों ने अज़ीज़ से मुलाक़ात की थी हालाँकि अज़ीज़ ने इस मुलाक़ात के बाद कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें बीएनपी अवामी लीग के विरोध में उतरेगी13 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में विपक्ष का विरोध-प्रदर्शन12 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम11 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस राजनीतिक दलों से बात करेंगे राष्ट्रपति29 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति बने अंतरिम सरकार के प्रमुख29 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश संकट के हल के लिए पहल28 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में संकट गहराया, हिंसक झड़पों में छह मरे28 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस अंतरिम सरकार का शपथ ग्रहण टला27 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||