|
सीलिंग के ख़िलाफ़ आज फिर 'दिल्ली बंद' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रिहायशी इलाक़ों में चल रहे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सील करने के अभियान के विरोध में व्यापारियों ने शुक्रवार को फिर से 'दिल्ली बंद' का आह्वान किया है. राजधानी में पिछले तीन दिनों से सीलिंग का काम जारी है और इस दौरान दक्षिणी दिल्ली के कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और दुकानों को दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों ने सील कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन करते हुए दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी ने गुरुवार को दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाक़ों में अपना सीलिंग अभियान जारी रखा. एमसीडी ने पिछले दो दिनों में 237 व्यावसायिक इकाइयों को सील किया है. उधर सीलिंग के विरोध में व्यापारियों की ओर से विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी है. जहाँ एक ओर दुकानों को सील किए जाने को लेकर व्यापारियों में चिंता और रोष व्याप्त है वहीं कुछ राजनीतिक दल इसके विरोध में व्यापारियों को राहत दिए जाने की बात कह रहे हैं. विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम चुनावों से ठीक पहले इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश में सीलिंग के ख़िलाफ़ विरोध तेज़ कर दिया है. बंद का ऐलान अखिल भारतीय व्यापारी महासंघ ने सीलिंग के विरोध में शुक्रवार को फिर दिल्ली बंद का आह्वान किया है. व्यापारियों का कहना है कि उनकी ओर से विरोध-प्रदर्शन का दौर तबतक जारी रहेगा, जबतक उनकी स्थिति को समझते हुए उन्हें कुछ राहत नहीं दी जाती है. अखिल भारतीय व्यापारी महासंघ के नेता रमेश खन्ना का कहना है, "हम सरकार की दमनकारी नीतियों और व्यापारी नेताओं के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार के ख़िलाफ़ बंद की घोषणा कर रहे हैं." सीलिंग का विरोध राज्य भर में राजनीतिक रूप लेता जा रहा है. कई पार्षद भी अब सीलिंग के विरोध में खुलकर व्यापारियों के साथ आ गए हैं. इस बीच सीलिंग के विरोध में नगर निगम पार्षदों के इस्तीफ़े की संख्या बढ़ती ही जा रही है. अब तक 79 पार्षद अपने पद से इस्तीफ़ा दे चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें दिल्ली में दूसरे दिन भी सीलिंग जारी09 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस कड़ी सुरक्षा के बीच सीलिंग शुरू08 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस सीलिंग के ख़िलाफ़ फिर दिल्ली बंद 07 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस फिर शुरू होगा सीलिंग अभियान07 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस दिल्ली में सीलिंग जारी रखने का आदेश 06 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस सीलिंग: सरकार और अदालत में टकराव02 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'दिल्ली बंद' की वजह से ठहरा महानगर01 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस दिल्ली बंद, सड़कों पर उतरे व्यापारी29 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||