BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 05 अक्तूबर, 2006 को 11:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डेंगू पर पूर्ण नियंत्रण का दावा
मच्छरों का सफाया करने के लिए कीटनाशकों का छिड़काव जारी है
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाक़ों में डेंगू फैलने को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि स्थिति अब नियंत्रण में है और अस्पताल लोगों का उपचार करने के लिए तैयार हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अंबुमणि रामदौस ने बताया कि अब तक डेंगू जैसे लक्षणों के साथ 2900 लोग सामने आए हैं जिनका इलाज चल रहा है.

उन्होंने बताया कि इस बीमारी से अब तक 15 लोगों की मौत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हुई है जबकि उत्तर प्रदेश में चार और पश्चिम बंगाल में तीन लोगों की मौत हुई है. पूरे देश में अब तक 38 लोगों की मौत डेंगू की वजह से हुई है.

रामदौस ने डेंगू के मामले में समाचार माध्यमों की भूमिका की भी चर्चा की, उन्होंने कहा, "मीडिया की भूमिका अच्छी और बुरी दोनों रही है, बुरी इस मायने में मीडिया ने बहुत घबराहट फैलाई है, अच्छी इस तरह से कि जागरूकता भी बढ़ी है."

मीडिया की भूमिका
 मीडिया की भूमिका अच्छी और बुरी दोनों रही है, बुरी इस मायने में मीडिया ने बहुत घबराहट फैलाई है, अच्छी इस तरह से कि जागरूकता भी बढ़ी है
अंबुमणि रामदौस

उन्होंने कहा, "डेंगू का इलाज मुश्किल नहीं है, किसी भी अस्पताल में इसका इलाज हो सकता है, ज़्यादातर लोग एम्स जैसे अस्पतालों में जा रहे हैं लेकिन ऐसा करने की ज़रूरत नहीं है, वे कहीं भी इलाज करा सकते हैं."

स्वास्थ्य मंत्री ने दोहराया कि डेंगू महामारी नहीं है और सरकार का इसे महामारी घोषित करने का कोई इरादा नहीं है.

उन्होंने कहा कि "यह असल में सफ़ाई की समस्या है, यह एक सामाजिक प्रश्न है, सभी लोग इसके लिए ज़िम्मेदार हैं, सरकार अकेले इस समस्या से नहीं निबट सकती."

चिकेनगुनिया

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनका ध्यान केरल में चल रही चिकेनगुनिया बीमारी पर भी है और वे हालत का जायज़ा लेने के लिए शुक्रवार को केरल जा रहे हैं.

उन्होंने पत्रकारों को बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेषज्ञ पहले ही केरल पहुँच चुके हैं और वे स्थिति का वैज्ञानिक अध्ययन कर रहे हैं.

केरल में अब तक चिकेनगुनिया से कई लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पूरी जाँच के बाद ही सही आँकड़े सामने आ सकेंगे.

पिछले वर्ष देश भर में डेंगू की चपेट में आकर 157 लोगों की मौत हो गई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इलाज करने वाले ख़ुद ही बीमार हैं
03 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
केरल में चिकुनगुनिया बीमारी का प्रकोप
04 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
दिल्ली में डेंगू से 15 की मौत
30 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
मच्छरों को मारने के लिए मछली
17 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मस्तिष्क ज्वर ने और 111 जानें लीं
06 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
'मच्छर पालने पर' पुलिस को नोटिस
17 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
मच्छर पर मछली से क़ाबू
05 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस
दिल्ली में डेंगू का बढ़ता असर
18 अक्तूबर, 2003 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>