BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 04 अक्तूबर, 2006 को 21:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डेंगू प्रभावित राज्यों की दिल्ली में बैठक

मरीज़
देश भर में डेंगू से 30 लोगों की मौत हो चुकी है
भारत में मच्छरों से फैलने वाली बीमारी डेंगू का प्रभाव बढ़ता जा रहा है.

ख़बर हैं कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के रिश्तेदार भी इसकी चपेट में आ गए हैं और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में भर्ती किए गए हैं.

राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में अब तक डेंगू के 500 से अधिक मामले आ चुके हैं जिसमें से साढ़े 350 दिल्ली के हैं और बाक़ी हरियाणा, राजस्थान एवं अन्य राज्यों के हैं.

इस संबंध में दिल्ली में गुरुवार को प्रभावित राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक बुलाई गई है. उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक कोई बड़ा फ़ैसला किया जाएगा.

महामारी से इनकार

लेकिन सरकार ने इसे महामारी घोषित करने से इनकार कर दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रि अंबूमणि रामदॉस ने एक बार फिर लोगों से संयम बरतने की अपील की है.

देश भर में डेंगू से मरने वालों की संख्या अब 30 हो चुकी है और राजधानी के अस्पतालों में डेंगू मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है.

उधर देश के सबसे बड़े अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में डेंगू प्रभावितों में महत्वपूर्ण लोग भी शामिल हो गए हैं.

ख़बरों के अनुसार प्रधानमंत्री के दो नाती और एक अन्य रिश्तेदार को डेंगू का संदेह है.

इस बारे में एम्स रेसीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल शर्मा का कहना था कि तीन महत्वपूर्ण लोग डेंगू के संदेह में भर्ती किए गए हैं. लेकिन उन्होंने इससे अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया.

एम्स में इलाज के लिए लगातार कोशिशें हो रही है लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि अब सरकार को इस बीमारी के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए.

उत्तर भारत में डेंगू तो दक्षिण भारत में चिकनगुनिया ने तबाही मचा रखी है. लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय का रवैया अभी तक गंभीर नहीं दिखा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इलाज करने वाले ख़ुद ही बीमार हैं
03 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
केरल में चिकुनगुनिया बीमारी का प्रकोप
04 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
दिल्ली में डेंगू से 15 की मौत
30 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
मच्छरों को मारने के लिए मछली
17 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मस्तिष्क ज्वर ने और 111 जानें लीं
06 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
'मच्छर पालने पर' पुलिस को नोटिस
17 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
मच्छर पर मछली से क़ाबू
05 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस
दिल्ली में डेंगू का बढ़ता असर
18 अक्तूबर, 2003 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>