BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 18 सितंबर, 2006 को 20:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'आपसी विश्वास पर टिका है भविष्य'
मुशर्रफ़-मनमोहन
प्रधानमंत्री के मुताबिक पाकिस्तान ने आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में भारत का साथ देने का वादा किया है
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि आतंकवाद से लड़ने के लिए पाकिस्तान के साथ प्रस्तावित साझा ढाँचा परस्पर विश्वास पर निर्भर होगा.

प्रधानमंत्री ब्राजील और फिर क्यूबा में गुटनिरपेक्ष देशों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद सोमवार देर रात भारत लौट आए.

रास्ते में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि नाम सम्मेलन के दौरान पाकिस्तानी राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ ने उनसे हुई बातचीत में आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में भारत का साथ देने पर प्रतिबद्धता जताई है.

ग़ौरतलब है कि दोनों नेताओं के बीच आतंकवाद से निपटने के लिए एक साझा प्रणाली विकसित करने पर सहमति बनी है. इसमें कौन कौन सी एजेंसियाँ शामिल होंगी यह बाद में तय किया जाएगा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस संयुक्त ढाँचे के प्रति दोनों देशों में विश्वास होना चाहिए और अगर यह काम नहीं करता है तो 'हमें इसके परिणामों से जूझना होगा'.

डॉ मनमोहन सिंह के मुताबिक जनरल मुशर्रफ़ ने उन्हें विश्वास दिलाया कि भारत में आतंकवाद जारी रखने में पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है.

प्रधानमंत्री ने कहा, "वो पुराने इतिहास पर नहीं गए. उन्होंने (मुशर्रफ़) कहा कि पहले जो हुआ सो हुआ अब भविष्य में हमें मिल कर काम करना चाहिए."

साझा ढाँचा

आतंकवाद पर दोनों देशों के साझे ढाँचे पर उन्होंने कहा, "अब हम आतंकवाद से निपटने के लिए नई प्रणाली विकसित करने पर सहमत हो गए हैं. मेरा मानना है कि यह एक नई शुरुआत है."

प्रधानमंत्री ने कहा, "मुझे आशा है नया ढाँचा काम करेगा. लेकिन अगर यह असफल रहा तो भी हमें चुनौतियों से निपटना ही है."

ग़ौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा ने आतंकवाद के मामले पर पाकिस्तान के साथ साझा ढाँचा विकसित करने पर सतर्कतापूर्ण प्रतिक्रिया दी है.

पार्टी का कहना है कि जनरल मुशर्रफ़ कभी भी अपने वायदे पर टिके नहीं और पहले हुए सभी साझा घोषणापत्रों में आतंकवाद रोकने के वादे के बावजूद जमीन पर उसका असर नहीं दिखा.

इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान के साथ एक 'नई शुरूआत'
18 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
फ़िदेल कास्त्रो से मिले मनमोहन सिंह
17 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
मनमोहन-मुशर्रफ़ संयुक्त बयान
17 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'भारत-पाक इस मौक़े का फ़ायदा उठाएँ'
16 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
भारत-पाक शांति वार्ता फिर शुरू होगी
16 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'मुशर्रफ़ से आतंकवाद पर चर्चा होगी'
15 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
इबसा के बीच सहयोग बढ़े-मनमोहन
13 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>