|
पाकिस्तान के साथ एक 'नई शुरूआत' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुटनिरपेक्ष देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए क्यूबा गए भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ मिलकर आतंकवाद से निबटने के साझा रणनीति पर सहमति हुई है. प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नई रणनीति कारगर साबित होगी. मनमोहन सिंह ने क्यूबा से रवाना होने के बाद विमान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "मैं पहले भी कहा है कि हम अपने दोस्त तो बदल सकते हैं पर पड़ोसी नहीं. आपसी विश्वास एक दिन में पैदा नहीं होता. जनरल मुशर्रफ़ पाकिस्तान के शासक हैं और हमें उनसे बातचीत करने का नया ढंग अपनाना होगा." पाकिस्तानी राष्ट्रपति से हुई मुलाक़ात के बारे में उन्होंने कहा, "हम दोनों ने यह तय किया कि हम आतंकवाद का मुकाबला मिलकर करेंगे. मेरा मानना है कि यह एक नई शुरुआत है. जो भी रणनीति होगी उससे दोनो देशों में आपसी विश्वास बढ़ेगा. मौजूदा हालत से निपटने के लिए सबसे बेहतर तरीका यही है कि भविष्य की रणनीति पर गंभीरता से काम किया जाए." एक प्रश्न के उत्तर में भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति से उनकी बातचीत में "अमरीका के दबाव में नहीं हुई थी." मनमोहन सिंह का कहना था कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के सवाल पर भी गंभीर चर्चा हुई, इस बारे में उन्होंने कहा, "ये भी तय हुआ कि कोई ऐसा समाधान खोजा जाए जो दोनो देशों को मान्य हो. सरक्रीक और सियाचिन पर भी बातचीत हुई." मनमोहन सिंह ने पत्रकारों को बताया कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति के साथ पिछली बैठक के मुकाबले यह बैठक ज्यादा सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई." जब उनसे पूछा गया कि क्या वे निकट भविष्य में पाकिस्तान की यात्रा पर जा सकते हैं, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि "पाकिस्तान यात्रा उपयुक्त समय पर होगी." उन्होंने कहा, पाकिस्तान जाने में उन्हें कोई एतराज़ नहीं है "लेकिन उससे पहले कूटनीतिक स्तर पर काफी काम बाकी हैं. नए विदेश सचिव जल्द ही पाकिस्तानी विदेश सचिव से बातचीत शुरु करेंगे." प्रधानमंत्री सोमवार को भारतीय समय अनुसार देर रात स्वेदश वापस आएँगे. | इससे जुड़ी ख़बरें आतंकवाद पर स्पष्ट रुख़ अपनाएँ: मनमोहन16 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'भारत-पाक इस मौक़े का फ़ायदा उठाएँ'16 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर पर बात ज़रूरी:कसूरी16 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'धमाकों से शांति प्रक्रिया मुश्किल हुई'15 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान को प्रधानमंत्री की चेतावनी14 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस भारत और पाकिस्तान की कश्मीर पर चर्चा 18 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर अंतरराष्ट्रीय मसला: पाकिस्तान08 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीरी नेताओं की मिली-जुली प्रतिक्रिया08 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||