BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 18 सितंबर, 2006 को 12:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान के साथ एक 'नई शुरूआत'
परवेज़ मुशर्रफ़ और मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह ने कहा कि विश्वास एक दिन में कायम नहीं होता
गुटनिरपेक्ष देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए क्यूबा गए भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ मिलकर आतंकवाद से निबटने के साझा रणनीति पर सहमति हुई है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नई रणनीति कारगर साबित होगी.

मनमोहन सिंह ने क्यूबा से रवाना होने के बाद विमान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "मैं पहले भी कहा है कि हम अपने दोस्त तो बदल सकते हैं पर पड़ोसी नहीं. आपसी विश्वास एक दिन में पैदा नहीं होता. जनरल मुशर्रफ़ पाकिस्तान के शासक हैं और हमें उनसे बातचीत करने का नया ढंग अपनाना होगा."

पाकिस्तानी राष्ट्रपति से हुई मुलाक़ात के बारे में उन्होंने कहा, "हम दोनों ने यह तय किया कि हम आतंकवाद का मुकाबला मिलकर करेंगे. मेरा मानना है कि यह एक नई शुरुआत है. जो भी रणनीति होगी उससे दोनो देशों में आपसी विश्वास बढ़ेगा. मौजूदा हालत से निपटने के लिए सबसे बेहतर तरीका यही है कि भविष्य की रणनीति पर गंभीरता से काम किया जाए."

 हम अपने दोस्त तो बदल सकते हैं पर पड़ोसी नहीं. आपसी विश्वास एक दिन में पैदा नहीं होता. जनरल मुशर्रफ़ पाकिस्तान के शासक हैं और हमें उनसे बातचीत करने का नया ढंग अपनाना होगा
मनमोहन सिंह

एक प्रश्न के उत्तर में भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति से उनकी बातचीत में "अमरीका के दबाव में नहीं हुई थी."

मनमोहन सिंह का कहना था कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के सवाल पर भी गंभीर चर्चा हुई, इस बारे में उन्होंने कहा, "ये भी तय हुआ कि कोई ऐसा समाधान खोजा जाए जो दोनो देशों को मान्य हो. सरक्रीक और सियाचिन पर भी बातचीत हुई."

मनमोहन सिंह ने पत्रकारों को बताया कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति के साथ पिछली बैठक के मुकाबले यह बैठक ज्यादा सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई."

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे निकट भविष्य में पाकिस्तान की यात्रा पर जा सकते हैं, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि "पाकिस्तान यात्रा उपयुक्त समय पर होगी."

उन्होंने कहा, पाकिस्तान जाने में उन्हें कोई एतराज़ नहीं है "लेकिन उससे पहले कूटनीतिक स्तर पर काफी काम बाकी हैं. नए विदेश सचिव जल्द ही पाकिस्तानी विदेश सचिव से बातचीत शुरु करेंगे."

प्रधानमंत्री सोमवार को भारतीय समय अनुसार देर रात स्वेदश वापस आएँगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
'भारत-पाक इस मौक़े का फ़ायदा उठाएँ'
16 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
कश्मीर पर बात ज़रूरी:कसूरी
16 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>