BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 14 जुलाई, 2006 को 14:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान को प्रधानमंत्री की चेतावनी
मनमोहन सिंह ने मुंबई का दौरा किया
प्रधानमंत्री ने अस्पताल का दौरा किया
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ शांति वार्ता तभी आगे बढ़ सकती है जब वह अपने यहाँ सक्रिय भारत विरोधी चरमपंथियों पर नियंत्रण करे.

मुंबई धमाकों के चार दिन बाद शुक्रवार को वहाँ का दौरा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा है कि पाकिस्तान ने भारत विरोधी चरमपंथियों को अपने यहाँ समर्थन देना बंद नहीं किया है.

प्रधानमंत्री ने अस्पताल में भर्ती घायलों से हाल-चाल पूछा और वरिष्ठ अधिकारियों से हमलों की जाँच के बारे में बातचीत की.

प्रधानमंत्री ने कहा, "हमने पाकिस्तान के साथ अपने संबंध सामान्य करने के लिए सभी संभव प्रयास किए हैं पर मैं पाकिस्तान सरकार के सबसे ऊपरी स्तर तक यह भी साफ़ कर देना चाहता हूँ कि यदि आतंकवादी गतिविधियों पर तुरंत नियंत्रण नहीं किया जाता है तो किसी भी सरकार के लिए शांति प्रक्रिया को आगे ले जा पाना बहुत मुश्किल होगा."

प्रधानमंत्री ने कहा, "पाकिस्तान ने वर्ष 2004 में लिखित रूप से वादा किया था कि वो भारत के ख़िलाफ़ काम करने वाले आतंकवादी संगठनों को किसी भी तरह की मदद, प्रोत्साहन या संरक्षण नहीं देगा और इससे पहले की हम शांति प्रक्रिया या अन्य बातों को आगे बढ़ाएं, पाकिस्तान सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि वो अपने वादे को निभाए."

प्रयास और मुश्किल...
 हमने पाकिस्तान के साथ अपने संबंध सामान्य करने के लिए सभी संभव प्रयास किए हैं पर मैं पाकिस्तान सरकार के सबसे ऊपरी स्तर तक यह भी साफ़ कर देना चाहता हूँ कि यदि आतंकवादी गतिविधियों पर तुरंत नियंत्रण नहीं किया जाता है तो किसी भी सरकार के लिए शांति प्रक्रिया को आगे ले जा पाना बहुत मुश्किल होगा
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से इस बारे में उपयुक्त चेतावनी भी दी जा चुकी है. हमारे पास मोटे तौर पर कुछ जानकारियाँ हैं पर इनकी तह तक जाकर काम करने की ज़रूरत है और इसके लिए भारत में जाँच तंत्र को और सक्षम और मज़बूत करना होगा.

प्रधानमंत्री ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवाद केवल मुंबई में ही नहीं है बल्कि देश के बाकी हिस्सों में भी है और इस बारे में सरकार के पास पुख़्ता जानकारी है.

मुशर्रफ़ का आश्वासन

इससे पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने मुंबई बम धमाकों की छानबीन में भारत की मदद करने का प्रस्ताव रखा था.

परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा है, "मैं भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आश्वासन देना चाहता हूँ कि मैं और पाकिस्तान की सरकार उनके साथ है, हम किसी भी तरह की जाँच में उनकी मदद करने को तैयार हैं."

इस बीच पुलिस ने मंगलवार के धमाकों में मारे गए लोगों की संख्या 179 बताई है और कहा है कि पहले गिनती में गड़बड़ी की वजह से संख्या ज़्यादा बताई गई थी.

महाराष्ट्र के गृहमंत्री आरआर पाटिल ने इससे पहले बुधवार की रात को मृतकों की संख्या 200 के आसपास बताई थी.

उधर मुंबई और आसपास के इलाक़ों में पुलिस के छापे जारी हैं और लगभग बीस लोग हिरासत में हैं.

गुरूवार को महाराष्ट्र पुलिस ने अनेक स्थानों पर छापे मारे थे और 300 से ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिया था, अलबत्ता किसी को औपचारिक तौर पर गिरफ़्तार नहीं किया गया था.

इनमें से ज़्यादातर लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है.

ट्रेनेंमुंबई की लोकल ट्रेन
मुंबई की लोकल ट्रेनें अपनी भीड़ और तेज़ी के लिए जानी जाती हैं.
अख़बारदहल गई मुंबई
भारत के कुछेक अख़बारों ने मुंबई में हुए धमाकों को 7/11 का नाम दिया है.
धमाकाकौन है शक के घेरे में?
मुंबई धमाकों के सिलसिले में कौन से संगठन हैं शक के घेरे में?
लता मंगेशकरफ़िल्मी हस्तियों की राय
प्रमुख फ़िल्मी हस्तियों ने मुंबई धमाकों की कड़े शब्दों में निंदा की है.
तलाश की गहरी पीड़ा
मुंबई धमाके के बाद कई लोग अपने रिश्तेदारों को खोज में भटक रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
भारत के आरोप बेबुनियाद: पाकिस्तान
14 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
'मदद के लिए तैयार' मुशर्रफ़
14 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
अब तक 300 लोगों से पूछताछ
13 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
हवाई अड्डों पर चौकसी बढ़ी
13 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
मुंबई धमाकों की जांच ज़ोरों पर
12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
मुंबई बम धमाकों पर हस्तियों की राय
12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>