BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 15 सितंबर, 2006 को 07:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'मुशर्रफ़ से आतंकवाद पर चर्चा होगी'
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह ने कहा है कि वो पाकिस्तानी राष्ट्रपति से सीमा पार आतंकवाद पर चर्चा करेंगे
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के साथ हवाना में मुलाकात के दौरान 'सीमित समय में आतंकवाद पर नियंत्रण पाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी.'

हवाना जाते समय पत्राकारों से बातचीत में उन्होंने समाचार माध्यमों में छपे राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के भारत को और रियायतें न देने के बयान पर कहा, "मैं राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के साथ किसी सार्वजनिक बहस में नहीं पड़ना चाहता."

वे गुटनिरपेक्ष सम्मेलन में भाग लेने के लिए हवाना पहुँच गए हैं और शनिवार को उनकी राष्ट्रपति मुशर्रफ़ से बातचीत होनी है. गुटनिरपेक्ष सम्मेलन शुक्रवार को देर शाम शुरु होगा.

समाचार एजेंसियों के अनुसार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कहना था, "मैं राष्ट्रपति मुशर्रफ़ से मुलाकात का इच्छुक हूँ. हमारे पास सीमित समय होगा और उनके साथ कई मुद्दों पर बातचीत होगी."

 मेरे पास और राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के पास भी बहुत ही सीमित समय होगा. आतंकवाद पर काबू पाने से संबंधित सभी मुद्दों पर बात होगी
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी बैठक के बाद कोई संयुक्त बयान जारी होगा, तो उनका कहना था, "इस बारे में अभी बात करना जल्दबाज़ी होगी. ये बैठक गुटनिरपेक्ष सम्मेलन के दौरान होगी. मेरे पास और राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के पास भी बहुत ही सीमित समय होगा. इसलिए मैं आपको ये आश्वासन तो नहीं दूँगा की सभी मुद्दों पर चर्चा होगी."

उनका कहना था, "देखेंगे कि बातचीत कैसे आगे बढ़ती है. मैं न तो ये कहूँगा कि संयुक्त बयान जारी होगा और ये भी नहीं कहूँगा कि ऐसा नहीं होगा. आतंकवाद पर काबू पाने से संबंधित सभी मुद्दों पर बात होगी."

परमाणु केंदों की सुरक्षा पर एक सवाल के जवाब में उनका कहना था कि दोनो भारत और पाकिस्तान को परमाणु संयंत्रों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी का अहसास है और दोनो देश जानते हैं कि इस क्षेत्र में साथ मिलकर काम करने की ज़रूरत है.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत-पाक रेल संपर्क पर वार्ता शुरू
05 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
भारत पर धौंस जमाने का आरोप
03 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>