|
'मुशर्रफ़ से आतंकवाद पर चर्चा होगी' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के साथ हवाना में मुलाकात के दौरान 'सीमित समय में आतंकवाद पर नियंत्रण पाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी.' हवाना जाते समय पत्राकारों से बातचीत में उन्होंने समाचार माध्यमों में छपे राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के भारत को और रियायतें न देने के बयान पर कहा, "मैं राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के साथ किसी सार्वजनिक बहस में नहीं पड़ना चाहता." वे गुटनिरपेक्ष सम्मेलन में भाग लेने के लिए हवाना पहुँच गए हैं और शनिवार को उनकी राष्ट्रपति मुशर्रफ़ से बातचीत होनी है. गुटनिरपेक्ष सम्मेलन शुक्रवार को देर शाम शुरु होगा. समाचार एजेंसियों के अनुसार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कहना था, "मैं राष्ट्रपति मुशर्रफ़ से मुलाकात का इच्छुक हूँ. हमारे पास सीमित समय होगा और उनके साथ कई मुद्दों पर बातचीत होगी." जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी बैठक के बाद कोई संयुक्त बयान जारी होगा, तो उनका कहना था, "इस बारे में अभी बात करना जल्दबाज़ी होगी. ये बैठक गुटनिरपेक्ष सम्मेलन के दौरान होगी. मेरे पास और राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के पास भी बहुत ही सीमित समय होगा. इसलिए मैं आपको ये आश्वासन तो नहीं दूँगा की सभी मुद्दों पर चर्चा होगी." उनका कहना था, "देखेंगे कि बातचीत कैसे आगे बढ़ती है. मैं न तो ये कहूँगा कि संयुक्त बयान जारी होगा और ये भी नहीं कहूँगा कि ऐसा नहीं होगा. आतंकवाद पर काबू पाने से संबंधित सभी मुद्दों पर बात होगी." परमाणु केंदों की सुरक्षा पर एक सवाल के जवाब में उनका कहना था कि दोनो भारत और पाकिस्तान को परमाणु संयंत्रों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी का अहसास है और दोनो देश जानते हैं कि इस क्षेत्र में साथ मिलकर काम करने की ज़रूरत है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'धमाकों से शांति प्रक्रिया मुश्किल हुई'15 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान को प्रधानमंत्री की चेतावनी14 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस भारत और पाकिस्तान की कश्मीर पर चर्चा 18 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर अंतरराष्ट्रीय मसला: पाकिस्तान08 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीरी नेताओं की मिली-जुली प्रतिक्रिया08 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कोई विदेशी ताकत हमें हुक्म न दे: भारत07 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस भारत-पाक रेल संपर्क पर वार्ता शुरू05 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस भारत पर धौंस जमाने का आरोप03 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||