BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 18 सितंबर, 2006 को 12:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मधु कोड़ा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

मधु कोड़ा
मधु कोड़ा राज्य के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो कि निर्दलीय विधायक हैं
झारखंड के निर्दलीय विधायक मधु कोड़ा ने सोमवार को राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. उनके साथ तीन अन्य विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली है.

कोड़ा के अलावा जिन तीन विधायकों ने बतौर मंत्री शपथ ली है, वे हैं- एनोस एक्का, हरिनारायण राय और कमलेश सिंह.

ग़ौरतलब है कि इससे पहले राज्य में अर्जुन मुंडा के नेतृत्व वाली सरकार थी जो इन तीन विधायकों के समर्थन वापस लेने की घोषणा के बाद अल्पमत में आ गई थी.

इस शपथ ग्रहण समारोह की सबसे ख़ास बात यह रही कि पहली बार किसी निर्दलीय विधायक ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है.

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे चुके इंदर सिंह नामधारी भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुँचे.

मधु कोड़ा को 20 सितंबर तक अपना बहुमत साबित करना है. मधु कोड़ा का दावा है कि उन्हें कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल का समर्थन हासिल है.

खींचतान

हालांकि नई सरकार के लिए संकट कम होते नज़र नहीं आ रहे हैं. राज्य के उप मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए राजनीतिक दलों में खींचतान तेज़ हो गई है.

इस पद के लिए जहाँ आरजेडी के प्रकाश राम अपने को सबसे उपयुक्त दावेदार ठहरा रहे हैं वहीं विधानसभा में सर्वाधिक विधायकों वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सुधीर महतो इस पद के ख़ुद को सबसे उपयुक्त दावेदार ठहरा रहे हैं.

सुधीर महतो इससे पहले मुंडा सरकार के दौरान विपक्ष के नेता भी थे.

कुछ ऐसी ही स्थिति विधानसभा अध्यक्ष के पद को लेकर भी है और उसे लेकर भी राजनीतिक दलों के बीच खींचतान जारी है.

जहाँ एक ओर मधु कोड़ा नई सरकार के गठन का जश्न मना रहे हैं वहीं दूसरी तरफ भाजपा शपथ ग्रहण करने वाले विधायकों की संख्या को लेकर उच्च न्यायालय जाने का मन बना चुकी है.

भाजपा के विधायक सरजू राय ने आरोप लगाया है कि शपथ ग्रहण पूरी तरह से असंवैधानिक है क्योंकि नए कैबिनेट के गठन के समय कम से कम 15 प्रतिशत विधायकों को शामिल करना आवश्यक है जो कि नहीं किया गया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि केवल चार लोगों ने शपथ ली है. ऐसा करना संविधान के अनुच्छेद 164 की धारा 1 ए का उल्लंघन है.

इससे जुड़ी ख़बरें
विकास सबसे बड़ी चुनौतीःकोड़ा
15 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'सोनिया तय करेंगी मुख्यमंत्री का नाम'
14 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
यूपीए का सरकार बनाने का दावा पेश
14 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
झारखंड में कोशिश कुनबा बचाने की
10 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
झारखंड के जल संसाधन मंत्री 'नज़रबंद'
04 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>