|
'सोनिया तय करेंगी मुख्यमंत्री का नाम' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
झारखंड में यूपीए नेताओं ने वैकल्पिक सरकार बनाने के लिए मुख्यमंत्री का नाम तय करने की ज़िम्मेदारी सोनिया गाँधी को सौंप दी है. इससे पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार की अगुआई कर रहे अर्जुन मुंडा ने राज्यपाल सैयद सिब्ते रज़ी को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया. चार मंत्रियों के सरकार से समर्थन वापस ले लेने के बाद मुंडा सरकार अल्पमत में आ गई थी. मुख्यमंत्री वैकल्पिक सरकार के गठन और भावी मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए गुरुवार को राँची में यूपीए नेताओं की बैठक हुई. बैठक के बाद कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने बीबीसी को बताया कि सभी विधायकों ने एकमत से वैकल्पिक सरकार के मुखिया का नाम तय करने के लिए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गाँधी को अधिकृत किया है. उन्होंने कहा, "शिबू सोरेन ने इस बात का प्रस्ताव किया कि मुख्यमंत्री के उम्मीदवार का फ़ैसला सोनिया गाँधी पर छोड़ दिया जाए. बाकी सभी विधायकों ने हाथ उठा कर इसका समर्थन किया." सुबोधकांत सहाय ने कहा कि बैठक में शिबू सोरेन ने यह साफ़ कर दिया कि वो मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते. उन्होंने कहा, "अब सोनिया गाँधी यूपीए के अन्य केंद्रीय नेताओं से सलाह मशविरा करके नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेंगी. इसमें चौबीस घंटे का समय लग सकता है." उन्होंने उम्मीद जताई कि शुक्रवार शाम तक राज्य में अगली सरकार का गठन हो जाएगा. सुबोधकांत सहाय ने बताया कि सरकार में कॉंग्रेस शामिल होगी या नहीं इसका फ़ैसला भी पार्टी हाईकमान करेगी. बैठक में मौजूद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक गिरिनाथ सिंह ने बताया कि वैकल्पिक सरकार में उनकी पार्टी की भूमिका पर कोई फ़ैसला नहीं हुआ है. | इससे जुड़ी ख़बरें मुंडा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया14 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'बाग़ी विधायक मतदान कर सकते हैं'14 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस विधानसभा अध्यक्ष के ख़िलाफ़ नोटिस13 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस बाग़ी विधायकों की सुप्रीम कोर्ट में अपील08 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुंडा सरकार पर संकट के बादल04 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||