|
यूपीए का सरकार बनाने का दावा पेश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
झारखंड में अब तक विपक्ष की भूमिका में रही यूपीए ने निर्दलीय विधायक मधु कोड़ा के नेतृत्व में राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. इससे पहले यूपीए विधायकों ने मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए यूपीए अध्यक्षा सोनिया गाँधी को अधिकृत किया था. राज्य में यूपीए के सबसे बड़े घटक दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दल के नेता सुधीर महतो ने बीबीसी को बताया, "सोनिया गाँधी ने मधु कोड़ा के नाम पर सहमति दे दी है. वही मुख्यमंत्री होंगे." उन्होंने कहा कि यूपीए विधायकों ने राज्यपाल सैयद सिब्ते रज़ी के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. सुधीर महतो ने कहा, "हमने 41 विधायकों के समर्थन की चिठ्ठी सौंप दी है. फॉरवर्ड ब्लॉक और माले ने अलग से पत्र लिख कर समर्थन देने का वादा किया है. इन दोनों दलों के पत्र भी राज्यपाल को ज़ल्द ही मिल जाएँगे." यूपीए नेताओं ने राज्यपाल से शपथ ग्रहण के लिए रविवार का समय देने की अपील की है. हालाँकि राजभवन की ओर से अभी इस संबंध में कोई सूचना जारी नहीं की गई है. राजभवन के जनसंपर्क अधिकारी श्यामानंदन झा ने बताया कि राज्यपाल यूपीए के समर्थक विधायकों की सूची का अध्ययन करने के बाद ही कोई फ़ैसला करेंगे. इस्तीफ़ा चार मंत्रियों के सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद राज्य की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार अल्पमत में आ गई थी. यूपीए खेमे के तीन विधायकों की सदस्यता को चुनौती देने वाली याचिका पर विधानसभा अध्यक्ष ने अपना फ़ैसला सुरक्षित रख लिया जिसके बाद अर्जुन मुंडा के लिए बहुमत साबित करना मुश्किल हो गया. गुरुवार को जैसे ही नामधारी ने कहा कि तीनों विधायक विश्वास मत पर मतदान कर सकते हैं, उसके थोड़ी देर बाद ही मुख्यमंत्री ने विधानसभा में इस्तीफ़ा देने की घोषणा कर दी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएँगे'14 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुंडा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया14 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस झारखंड सरकार का संकट गहराया05 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस झारखंड के जल संसाधन मंत्री 'नज़रबंद'04 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुंडा सरकार पर संकट के बादल04 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||