|
मुंडा सरकार के भाग्य का फ़ैसला आज | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
झारखंड में गुरुवार को भाजपा के नेतृत्ववाली राष्ट्रीय जनताँत्रिक गठबधन (एनडीए) सरकार के भाग्य का फ़ैसला होगा. इस दिन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने की कोशिश करेंगे. दोनों ही पक्षों सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) ने बहुमत का दावा किया है. एक ओर यूपीए नेता और रेल मंत्री लालू यादव ने दिल्ली में 43 विधायकों की सूची जारी की और बहुमत का दावा किया.
दूसरी ओर एनडीए नेता और मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने दावा किया है कि बहुमत उनके साथ है. उनका कहना था,'' गुरुवार तक इंतज़ार करें, हम विधानसभा में अपना बहुमत साबित कर देंगे.'' ग़ौरतलब है कि 82 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 42 सदस्यों के समर्थन की आवश्यकता है. दरअसल चार मंत्रियों एनोस एक्का, कमलेश सिंह, मधु कोडा और हरिनारायण राय के इस्तीफ़े और समर्थन वापसी के बाद मुंडा सरकार अल्पमत में आ गई थी. इसके बाद राज्यपाल सिब्ते रज़ी ने मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को 14 सितंबर तक बहुमत साबित करने को कहा था. सुनवाई दूसरी ओर अर्जुन मुंडा सरकार के तीन बाग़ी विधायकों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई अपील पर भी गुरुवार 14 सितंबर को सुनवाई होनी है.
राज्य की विधानसभा के स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने विभिन्न मामलों में तीन बाग़ी विधायकों एनोस एक्का, कमलेश सिंह और स्टीफन मरांडी को नोटिस जारी कर पूछा था कि उनकी सदस्यता क्यों न ख़त्म कर दी जाए. इसके बाद तीनों विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में विधानसभा स्पीकर के इन नोटिसों को चुनौती दी थी. इन तीनों विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील करके कहा था कि जब तक विधानसभा में शक्ति परीक्षण नहीं हो जाता तब तक स्पीकर कोई फ़ैसला न करें. उधर विधानसभा स्पीकर ने बुधवार को तीन विधायकों की सदस्यता पर सुनवाई पूरी कर ली और अपना फ़ैसला सुरक्षित रख लिया है और यह भी गुरुवार को सुनाए जाने की उम्मीद है. एनोस एक्का और कमलेश सिंह सरकार से समर्थन वापस लेकर यूपीए के खेमे में चले गए हैं. स्टीफन मरांडी पहले से ही विपक्ष में हैं. इनकी सदस्यता पर कोई भी फ़ैसला इस मायने में अहम है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा विधानसभा में विश्वास मत पेश करेंगे और इन विधायकों का मत मुंडा सरकार के भविष्य को तय कर सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें विधानसभा अध्यक्ष के ख़िलाफ़ नोटिस13 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस तीन बाग़ी विधायकों का फ़ैसला आज13 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस झारखंड मामले पर 14 सितंबर को सुनवाई11 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस झारखंड में कोशिश कुनबा बचाने की10 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस बाग़ी विधायकों की सुप्रीम कोर्ट में अपील08 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुंडा चुनाव के लिए भी तैयार06 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुंडा को 15 तक बहुमत दिखाना होगा06 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||