BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 07 सितंबर, 2006 को 08:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भ्रूण हत्या मामले में डॉक्टरों पर पाबंदी

भ्रूण
भारत में कन्या भ्रूण परीक्षण और उसका गर्भपात क़ानूनन जुर्म है
राजस्थान में मेडिकल कॉउंसिल ने गुरुवार को कन्या भ्रूण हत्या के आरोपों से घिरे सात डॉक्टरों की प्रेक्टिस पर अगले छह महीने या जाँच पूरी होने तक रोक लगा दी है.

इनमें तीन सरकारी डॉक्टर भी शामिल हैं. महिला संगठनों ने इसका स्वागत किया है.

मेडिकल कॉउंसिल के रजिस्टार संजय शर्मा ने बीबीसी को बताया कि राजस्थान मेडिकल कॉउंसिल को कम से कम 60 डॉक्टरों के विरुद्ध और ऐसी शिकायतें मिली हैं जिसकी जाँच की जा रही है.

कॉउंसिल के मुताबिक उस दौरान ये डॉक्टर प्रसव कार्य और भ्रूण परीक्षण करने वाली अल्ट्रासाउंड मशीनों पर काम नहीं कर सकेंगे. इनमें से चार प्रसूति रोग विशेषज्ञ और तीन रेडियोलॉजिस्ट शामिल हैं.

राजस्थान में भ्रूण हत्या का मामला तीन माह पूर्व तब प्रकाश में आया था जब एक टीवी चैनल ने अपने ख़ुफ़िया कैमरे में बड़ी संख्या में भ्रूण परीक्षण और हत्या को क़ैद कर दिखाया था.

मामला

इस पर महिला संगठनों के अभियान के बाद सरकार ने 21 डॉक्टरों के विरुद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई और सात डॉक्टरों को निलंबन का आदेश थमा दिया था.

 मेडिकल कॉउंसिल को कम से कम 60 डॉक्टरों के विरुद्ध और ऐसी शिकायतें मिली हैं जिसकी जाँच की जा रही है
डॉक्टर संजय शर्मा, रजिस्टार, राजस्थान मेडिकल काउंसिल

इन डॉक्टरों ने आरोपों को ग़लत बताया है और कहा है कि वे बेगुनाह हैं.

महिला अधिकार कार्यकर्ता कविता श्रीवास्तव कहती हैं कि भ्रूण हत्या रोकने और डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई के मामले में सरकारी कार्रवाई की रफ़्तार बहुत धीमी है.

उनका कहना है कि इतना सब होने के बाद भी भ्रूण हत्या की घटनाएँ हो रही हैं. लेकिन स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिगंबर सिंह कहते हैं कि सरकार चौकस और चुस्त होकर कार्रवाई कर रही है और दोषी डॉक्टरों को दंडित किया जा रहा है.

सरकारी आश्वासन के बावजूद अजन्मी कन्याएँ मारी जा रही है. पिछले एक माह में उदयपुर की झीलों में पाँच कन्या भ्रूण मृत पाए गए.

राजस्थान में प्रति एक हज़ार मर्दों की तुलना में 922 औरतें हैं जबकि कुछ ज़िलों में यह अनुपात और भी कम है. उल्लेखनीय है कि कन्या भ्रूण का परीक्षण भारत में क़ानूनन जुर्म है.

जयपुर का एक अल्ट्रासाउंड केंद्रकरेला या लड्डू?
आप करेला पसंद करते हैं या लड्डू?शायद आपका जवाब हो लड्डू! लेकिन...
सोप ओपेरा आत्मजाआत्मजा कन्या भ्रूण
भारत में कन्या भ्रूण हत्या के ख़िलाफ़ जागरूकता के लिए एक नया तरीक़ा...
लड़कियाँऐसा भी एक गाँव
पंजाब के लखनपाल गाँव में लड़कियों की संख्या लड़कों को पार कर गई है.
गर्भवति महिलाजन्म लेने का हक़ नहीं?
भारत में पिछले 20 सालों में एक करोड़ कन्या भ्रूण हत्याओं की आशंका?
इससे जुड़ी ख़बरें
भ्रूण हत्या मामले में पहली बार जेल
29 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
इकलौती लड़की होने पर एक लाख
10 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस
'लड़की करेला, लड़का लड्डू'
14 जून, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>