|
तेलगी के टेप में नेताओं के नाम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
करोड़ों रुपयों के स्टैंप पेपर घोटाले के मुख्य अभियुक्त अब्दुल करीम तेलगी से तीन साल पहले हुई पूछताछ का वीडियो टेप सामने आने से खलबली मच गई है. इस वीडियो टेप में तेलगी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार, महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री छगन भुजबल और कर्नाटक के पूर्व गृह मंत्री रोशन बेग का नाम लिया है. केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने इस बात का ज़ोरदार खंडन किया है. रोशन बेग और छगन भुजबल ने भी इन आरोपों का खंडन करते हुए इन्हें बेबुनियाद बताया है. टेलीविज़न चैनलों पर नार्को एनालिसिस के दौरान तेलगी को बिस्तर पर लेटे हुए अर्धचेतन अवस्था में दिखाया गया, वे महाराष्ट्र पुलिस के विशेष जाँच दल (एसआईटी) के अधिकारियों के सवाल का जवाब दे रहे थे जिस क्रम में उन्होंने तीनों नेताओं के नाम लिए. यह वीडियो रिकॉर्डिंग वर्ष 2003 में पुणे में एसआईटी की पूछताछ के दौरान की गई थी लेकिन इन आरोपों के बाद पुलिस ने किसी राजनीतिक व्यक्ति से पूछताछ नहीं की. वर्ष 2004 में यह मामला केंद्रीय जाँच ब्यूरो यानी सीबीआई के हवाले कर दिया गया, उसी समय एसआईटी ने यह वीडियो टेप सीबीआई को सौंप दिया. यह नहीं पता चल सका है कि यह वीडियो टेप टेलीविज़न चैनलों तक किस तरह पहुँचा. स्टैंप पेपर घोटाला पाँच साल पहले महाराष्ट्र में प्रकाश में आया था. इसके तहत तेलगी ने करोड़ों रुपयों के नकली स्टैंप पेपर छपवाकर देश भर में बेचे. भारत के इतिहास में यह सबसे बड़ा स्टैंप पेपर घोटाला है. इसके बाद कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को गिरफ़्तार किया गया था जिसमें मुंबई के पूर्व पुलिस प्रमुख आरएस शर्मा भी शामिल थे. | इससे जुड़ी ख़बरें स्टैंप पेपर घोटाले में तेलगी को सज़ा17 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस स्टांप घोटाले में पुलिस अधिकारी गिरफ़्तार10 फ़रवरी, 2004 | भारत और पड़ोस राष्ट्रवादी काँग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक23 दिसंबर, 2003 | भारत और पड़ोस 'तेलगी घोटाले की जाँच सीबीआई को नहीं'17 दिसंबर, 2003 | भारत और पड़ोस तेलगी मामले में जाँच जारी रखने के आदेश27 नवंबर, 2003 | भारत और पड़ोस स्टैंप पेपर घोटाले पर रिपोर्ट 27 नवंबर को12 नवंबर, 2003 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||