BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 12 नवंबर, 2003 को 03:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
स्टैंप पेपर घोटाले पर रिपोर्ट 27 नवंबर को
मुंबई पुलिस मुख्यालय
मुंबई पुलिस के कई अधिकारी शक के दायरे में

महाराष्ट्र में जाली स्टैंप पेपर घोटाले की जाँच कर रही विशेष टीम अब मुंबई हाई कोर्ट को अपनी अंतिम रिपोर्ट 27 नवंबर को सौंपेगी.

विशेष जाँच दल को अपनी रिपोर्ट बुधवार को अदालत को सौंपनी थी मगर उसने अदालत से इसके लिए और समय दिए जाने का आग्रह किया.

उनका कहना था कि रिपोर्ट तैयार करने के लिए और जाँच किए जाने की ज़रूरत है.

जॉँच दल का आग्रह स्वीकार करते हुए अदालत ने अब रिपोर्ट सौंपने के लिए 27 नवंबर तक का समय दिया है.

32 हज़ार करोड़ रुपए के इस घोटाले में मुख्य अभियुक्त अब्दुल करीम तेलगी की गिरफ़्तारी के बाद कई नेताओं के साथ-साथ पुलिस के कई आला अधिकारी भी पुलिस हिरासत में हैं.

गिरफ़्तार पुलिस अधिकारियों में प्रमुख हैं मुंबई पुलिस के संयुक्त आयुक्त श्रीधर वघल, जबकि समाजवादी पार्टी और तेलुगूदेशम के एक-एक विधायक भी गिरफ़्तार किए गए हैं.

इस मामले में मुंबई के वर्तमान पुलिस आयुक्त आर एस शर्मा से भी कई बार पूछताछ हो चुकी है.

राजनीतिक दल

विपक्षी पार्टी शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले में सरकार पर आरोप लगाते हुए उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल के त्यागपत्र की माँग की है और कहा है कि घोटाले की जाँच सीबीआई से होनी चाहिए.

लेकिन मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि फ़िलहाल इस मामले की जाँच सीबीआई से कराने की ज़रूरत नहीं क्योंकि विशेष जाँच टीम यानी एसआईटी अपना काम अच्छी तरह से कर रही है.

मुख्यमंत्री शिंदे ने मंगलवार को राज्यपाल मोहम्मद फ़ज़ल से मुलाक़ात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि दोषियों को बख़्शा नहीं जाएगा.

उससे एक दिन पहले उप मुख्यमंत्री छगन भुजबल ने भी राज्यपाल से मुलाक़ात की थी.

माना जा रहा है कि राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से मुंबई पुलिस आयुक्त आर एस शर्मा की भूमिका के बारे में जवाब तलब किया.

उधर कर्नाटक पुलिस ने इस घोटाले के मुख्य अभियुक्त तेलगी और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के बीच बातचीत के 56 टेप विशेष जाँच दल को सौंप दिए हैं.

इस टेप में तेलगी और पुलिस अधिकारियों के बीच उस समय की बातचीत रिकॉर्ड है जब तेलगी बंगलौर जेल में थे.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>