|
स्टांप घोटाले में पुलिस अधिकारी गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़र्जी तेलगी स्टांप पेपर घोटाले के मामले में आँध्र प्रदेश में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को गिरफ़्तार किया गया है. कई राज्यों में फैले हुए इस घोटाले के सिलसिले में गिरफ़्तार किए जाने वाले आँध्र प्रदेश के वे तीसरे पुलिस अधिकारी हैं. मंगलवार को पुलिस अधिकारी नरसिम्हा राव को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जिसके बाद उन्हें आठ मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसके पहले रविवार को भी दो पुलिस अधिकारियों, डीएसपी सत्यनारायण रेड्डी और इंस्पेक्टर मधु मोहन को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. नरसिम्हा राव राजस्थान काडर के अधिकारी हैं मगर उन्होंने डेपुटेशन पर हैदराबाद में डीएसपी के पद पर काम किया है. मामला आँध्र प्रदेश में तीनों पुलिस अधिकारियों को जिस फ़र्ज़ी स्टांप पेपर घोटाले के मामले में पकड़ा गया है उसका मुख्य सूत्रधार अब्दुल करीम तेलगी है. तेलगी को 1999 में ही हैदराबाद में पकड़ा गया था मगर इसके बाद उसने ज़मानत ले ली और महाराष्ट्र तथा कर्नाटक जैसे राज्यों से अपनी गतिविधियाँ चलाना शुरू कर दिया. जाँच के सिलसिले में मुंबई में बड़े पैमाने पर अधिकारियों की गिरफ़्तारियाँ हुईं और मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त आर एस शर्मा को भी पकड़ा गया. पिछले वर्ष सितंबर में मुंबई पुलिस ने आँध्र प्रदेश की सत्ताधारी तेलुगूदेशम पार्टी के एक विधायक सी कृष्णा यादव को भी गिरफ़्तार किया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||