|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई पुलिस प्रमुख को छुट्टी पर भेजा
महाराष्ट्र में स्टैंप पेपर घोटाले में जाँच का सामना कर रहे मुंबई के पुलिस प्रमुख को छुट्टी पर जाने को कह दिया गया है. कई अरब रुपये के इस घोटाले को भारत में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला कहा जा रहा है. इसके तहत जाली सरकारी काग़ज़ों की ख़रीद-फ़रोख़्त हुई है. इस घोटाले का पिछले साल पता चला और उसके बाद सात भारतीय राज्यों में इस संबंध में जाँच हुई. अब तक इस घोटाले के संबंध में 58 लोग गिरफ़्तार किए जा चुके हैं जिनमें 14 पुलिस कर्मचारी और दो विधायक शामिल हैं. इसी महीने सेवानिवृत्त संवाददाताओं का कहना है कि इस बात की संभावना नहीं है कि पुलिस प्रमुख आरएस शर्मा अब काम पर लौटेंगे क्योंकि 30 नवंबर को वह सेवानिवृत्त हो रहे हैं. पिछले हफ़्ते पुणे के एक एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को इस मामले में कथित रूप से शामिल होने के आरोप मे गिरफ़्तार कर लिया गया था. यह मामला पिछले साल इस रैकेट के मुखिया, कर्नाटक के रहने वाले अब्दुल करीम तेलगी की गिरफ़्तारी के बाद रोशनी में आया. इस मामले की जाँच के लिए गठित विशेष कार्यबल वे 56 ऑडियो टेप सुन रहा है जो उसने कर्नाटक पुलिस से हासिल किए थे. इस टीम ने पिछले दो दिन में आरएस शर्मा से दस घंटे से ज़्यादा समय तक पूछताछ की है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||