BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 14 नवंबर, 2003 को 21:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुंबई पुलिस प्रमुख को छुट्टी पर भेजा
मुंबई के पुलिस प्रमुख
मुंबई के पुलिस प्रमुख से दस घंटे पूछताछ हुई

महाराष्ट्र में स्टैंप पेपर घोटाले में जाँच का सामना कर रहे मुंबई के पुलिस प्रमुख को छुट्टी पर जाने को कह दिया गया है.

कई अरब रुपये के इस घोटाले को भारत में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला कहा जा रहा है.

इसके तहत जाली सरकारी काग़ज़ों की ख़रीद-फ़रोख़्त हुई है.

इस घोटाले का पिछले साल पता चला और उसके बाद सात भारतीय राज्यों में इस संबंध में जाँच हुई.

अब तक इस घोटाले के संबंध में 58 लोग गिरफ़्तार किए जा चुके हैं जिनमें 14 पुलिस कर्मचारी और दो विधायक शामिल हैं.

इसी महीने सेवानिवृत्त

संवाददाताओं का कहना है कि इस बात की संभावना नहीं है कि पुलिस प्रमुख आरएस शर्मा अब काम पर लौटेंगे क्योंकि 30 नवंबर को वह सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

पिछले हफ़्ते पुणे के एक एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को इस मामले में कथित रूप से शामिल होने के आरोप मे गिरफ़्तार कर लिया गया था.

यह मामला पिछले साल इस रैकेट के मुखिया, कर्नाटक के रहने वाले अब्दुल करीम तेलगी की गिरफ़्तारी के बाद रोशनी में आया.

इस मामले की जाँच के लिए गठित विशेष कार्यबल वे 56 ऑडियो टेप सुन रहा है जो उसने कर्नाटक पुलिस से हासिल किए थे.

इस टीम ने पिछले दो दिन में आरएस शर्मा से दस घंटे से ज़्यादा समय तक पूछताछ की है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>