|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रवादी काँग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री छगन भुजबल का उत्तराधिकारी चुनने के लिए राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी की बुधवार को महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. भुजबल ने मंगलवार को अपना इस्तीफ़ा मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे को सौंपे दिया था जिसे स्वीकार कर लिया गया. ज़ी टीवी के मुंबई स्थित दफ़्तर पर हमले और तोड़फोड़ के बाद उन्होंने इसकी नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए इस्तीफ़ा देने की घोषणा की थी. बताया जाता है कि उनकी राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने ज़ी टीवी के दफ़्तर पर हमला करके तोड़फोड़ की थी. लेकिन राजनीति पर नज़र रखने वालों का कहना है कि उनके इस्तीफ़ा देने का समय काफ़ी महत्वपूर्ण है और उसका कारण सिर्फ़ मंगलवार की घटना नहीं हो सकती. करोड़ों रूपए के स्टांप पेपर घोटाले में भी उन पर विपक्षी पार्टियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं और उनसे इस्तीफ़े की माँग करते रहे हैं. छगन भुजबल स्टांप पेपर कांड में हाथ होने के आरोपों को ग़लत बताते रहे हैं. इस घोटाले में पुलिस कमिश्नर सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और राजनेता पहले ही जाँच के दायरे में हैं. इसके अलावा, कुछ ही दिन पहले छगन भुजबल की तबीयत अचानक ख़राब हो गई थी और वे इलाज के लिए कुछ समय अस्पताल में रहे थे. भुजबल ने यह भी कहा कि उन्होंने इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला किसी दबाव में आकर नहीं किया है. महाराष्ट्र में आठ महीने बाद चुनाव होने वाले हैं, वहाँ इस समय काँग्रेस और राष्ट्रवादी काँग्रेस की गठबंधन सरकार है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||