|
आज़ाद भारत का घूमता आईना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की आज़ादी के छह दशक पूरे होने को हैं. पंद्रह अगस्त, 1947 को राजनैतिक आज़ादी तो मिल गई, लेकिन सांस्कृतिक विविधता लिए यह देश कई तरह की सामाजिक, आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहा है. वास्तविक आज़ादी के इन लक्ष्यों को पूरा करने की कोशिश के दौरान भारत ने कई तरह के उतार-चढाव देखें हैं. कई संवेदनशील फ़ैसले लिए गए, कई अच्छी बुरी घटनाएँ हुई जिसका देश पर दूरगामी प्रभाव हुआ है. पेश है, आज़ाद भारत का संक्षिप्त घटनाचक्र. 1947 15 अगस्त 1947 को भारत आज़ाद घोषित हुआ. इसके साथ ही देश को विभाजन का दंश भी झेलना पड़ा और पाकिस्तान एक अलग मुस्लिम बहुल देश के रुप में पाकिस्तान का अभ्युदय हुआ. इसी समय पंजाब और बंगाल में सांप्रदायिक दंगे भी हुए. 1948 महात्मा गाँधी की हत्या कर दी गई. इसी साल कश्मीर विवाद को लेकर पाकिस्तान के साथ लड़ाई हुई.
1949 पाकिस्तान के साथ युद्धविराम घोषित. 1950 भारत गणतंत्र घोषित. 1952 पहला आम चुनाव. जवाहरलाल नेहरु की अगुआई में कॉंग्रेस की सरकार बनी. 1956 भाषाई आधार पर राज्यों का पुर्नसंगठन. 1962 सीमा विवाद पर चीन के साथ युद्ध. 1964 प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु का निधन. 1965 पाकिस्तान के साथ युद्धविराम. 1966 इंदिरा गांधी सत्ता में आई. 1971 भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा युद्ध. सोवियत संघ के साथ 20 साल की मैत्री संधि. 1972 पाकिस्तान के साथ शिमला समझौता. 1974 भारत ने परमाणु बम का पहला भूमिगत परीक्षण किया. राजनैतिक तूफान 1975 अदालत ने इंदिरा गांधी को चुनाव में धाँधली का दोषी पाया. 25 जून को देश में आपातकाल घोषित. अगले दो वर्षों के दौरान लगभग 1000 राजनैतिक विरोधियों को गिरफ़्तार किया गया. विवादास्पद नसबंदी योजना शुरु हुई.
1977 आम चुनाव में कॉंग्रेस की हार. जनता पार्टी के नेतृत्व में देश की पहली ग़ैर-कांग्रेसी गठबंधन सरकार का गठन. 1979 गठबंधन सरकार गिरी. 1980 कॉंग्रेस में कई गुट बने. आम चुनाव में कॉंग्रेस (इंदिरा) की जीत हुई. इंदिरा गाँधी दोबारा प्रधानमंत्री बनीं. 1983 भारत ने पहली बार क्रिकेट विश्व कप का ख़िताब अपने नाम किया. 1984 31 अक्तूबर को इंदिरा गांधी की उनके आवास के निकट हत्या. देश में कई जगह सिख विरोधी दंगे भड़के. अक्तूबर में राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने. 1984 राजीव गांधी ने आम चुनाव की घोषणा की. कॉंग्रेस ने तीन चौथाई बहुमत हासिल कर भारत के संसदीय इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज की. 1984 संबर में भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड के प्लांट से जहरीली गैस रिसने के कारण हज़ारों लोगों की मौत. 1987 भारत ने श्रीलंका में शांति सैनिक भेजे. गठबंधन युग 1989 आम चुनाव में बोफ़ोर्स तोप सौदे में दलाली का मामला छाया रहा और कॉंग्रेस की हार के बाद वीपी सिंह के नेतृत्व में संयुक्त मोर्चे की सरकार बनी. इसी वर्ष कश्मीर में चरमपंथी हिंसा ने तेज़ी पकड़ी. 1990 13 अगस्त 1990 को आरक्षण से संबंधित मंडल आयोग की सिफ़ारिशें लागू करने की अधिसूचना जारी हुई. इसके बाद देश भर में आरक्षण के विरोध और समर्थन में आँदोलन हुए. भाजपा के समर्थन खींचने से सरकार गिरी. चँद्रशेखर नए प्रधानमंत्री बने.
1991 चुनाव अभियान के दौरान राजीव गांधी की हत्या. इसी वर्ष पीवी नरसिंह राव प्रधानमंत्री बने. 1992 उग्र हिंदुओं और भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बाबरी मस्जिद को ढ़हा दिया जिसके बाद देश भर में सांप्रदायिक दंगे भड़के. 1996 आम चुनाव में कॉंग्रेस की हार. अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की 13 दिनों की सरकार बनी. विश्वास मत हासिल करने में विफल रहने के बाद कॉंग्रेस के समर्थन से एचडी देवगौड़ा प्रधानमंत्री बने. 1997 देवगौड़ा के ख़िलाफ़ असंतोष के बाद आईके गुजराल को प्रधानमंत्री बनाया गया. 1998 आम चुनाव में एक बार फिर भाजपा की अगुआई में सरकार बनी. वाजपेयी प्रधानमंत्री बने. भारत और पाकिस्तान ने परमाणु परीक्षण किया. 1999 केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने से वाजपेयी सरकार गिरी लेकिन आम चुनावों में एक बार फिर भाजपा की अगुआई में एनडीए सत्ता पर काबिज हुई.
2001 पश्चिमी गुजरात में भयानक भूकंप. 30 हज़ार से अधिक लोग मरे. भारत ने स्वदेशी तकनीक से विकसित क्रायोजेनिक इंजन के जरिए उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया. 2001 दिसंबर में संसद पर आत्मघाती हमला जिसके बाद पाकिस्तान सीमा पर युद्ध जैसे हालात बने. 2002 गोधरा में अयोध्या से लौट रहे हिंदू तीर्थयात्रियों से भरी रेलगाड़ी में आग लगने के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़की जिसमें 800 से ज़्यादा लोग मारे गए. शांति और विपदा 2003 भारत ने कश्मीर में संघर्षविराम घोषित किया. भारत और पाकिस्तान के बीच हवाई संबंध बहाल करने पर सहमित बनी. 2004 आम चुनाव में कॉंग्रेस की जीत. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने. इसी साल दिसंबर में आए प्रलयंकारी सूनामी से दक्षिण भारतीय राज्यों में भारी तबाही. हज़ारों लोगों की मौत. 2005 श्रीनगर और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर की राजधानी मुजफ़्फराबाद के बीच 60 सालों में पहली बार सीधी बस सेवा शुरु हुई. इसी वर्ष आठ अक्तूबर को भारत और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में भारी भूकंप. भारतीय क्षेत्र में 1000 से ज़्यादा लोग मारे गए. 2006 मार्च में अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच असैनिक परमाणु समझौते पर सहमति बनी. 2006 11 जुलाई को मुंबई में रेलगाड़ियों में हुए सिलसिलेवार धमाकों में 180 से अधिक लोग मारे गए. |
इससे जुड़ी ख़बरें वक्त की कसौटी पर आज़ाद भारत15 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस 'ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना है'14 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस स्वतंत्रता सेनानी होने के 'झूठे दावे'24 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस 'नेताजी की हत्या का आदेश दिया था'15 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||