|
परमाणु सहमति आगे बढ़ेगी: बाउचर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण और मध्य एशिया के लिए अमरीका के सहायक विदेश मंत्री रिचर्ड बाउचर ने कहा है कि भारत-अमरीका परमाणु सहयोग सहमति पर आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि इस समझौते पर उसी प्रारूप में अमल किया जाएगा जिस पर दोनों देशों ने हस्ताक्षर किए हैं. पश्चिम बंगाल के दौरे के दौरान शुक्रवार को रिचर्ड बाउचर ने कोलकाता में कहा कि इस परमाणु सहमति से दोनों देशों को आर्थिक लाभ होगा ख़ासतौर से भारत को ज़्यादा फ़ायदा होगा. ग़ौरतलब है कि भारत और अमरीका ने असैनिक परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग की एक सहमति पर जुलाई 2005 में हस्ताक्षर किए थे. इस समझौते को लागू होने के लिए अमरीकी संसद - कांग्रेस की मंज़ूरी मिलनी ज़रूरी है जिसकी प्रक्रिया चल रही है. विचार-विमर्श बाउचर इसी परमाणु सहमति पर आगे के विचार विमर्श के लिए भारत का पाँच दिन का दौरा कर रहे हैं. रिचर्ड बाउचर ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के अमरीकी सेंटर में एक व्यापार केंद्र का उदघाटन किया और पत्रकारों से बातचीत की. नेपाल के बारे में पूछे जाने पर रिचर्ड बाउचर ने कहा कि माओवादी अगर हिंसा का रास्ता छोड़कर लोकतंत्र के रास्ते पर चलना चाहते हैं तो अमरीका को इस पर कोई आपत्ति नहीं है. रिचर्ड बाउचर ने कहा, "अगर वे चुनाव लड़ना चाहते हैं और ऐसे लोकतांत्रिक ढाँचे का सम्मान करते हैं जो हम नेपाल में अमल में लाना चाहते हैं तो तो हम उनके इस क़दम का स्वागत करेंगे." रिचर्ड बाउचर ने कहा कि अगर माओवादी बसों का अपहरण करें और लोगों को मारें तो अमरीका को ऐतराज़ होगा. रिचर्ड बाउचर ने कहा, "हम चाहते हैं कि नेपाल भी भारत की ही तरह एक लोकतांत्रिक देश बने और हम नेपाल मुद्दे पर भारत को निकट सहयोग दे रहे हैं." | इससे जुड़ी ख़बरें परमाणु समझौते पर राज्य सभा में हंगामा03 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस परमाणु समझौते पर माकपा की आपत्ति30 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस परमाणु सहयोग की मंज़ूरी का स्वागत27 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'समझौते से भारत की ताकत बढ़ेगी'27 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'नई शर्तें स्वीकार नहीं करेगा भारत'26 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान परमाणु रिएक्टर बना रहा है'24 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस परमाणु समझौते का एक साल पूरा18 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस आईएईए के साथ बैठक 'उपयोगी'08 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||