BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अकेले पड़ गए हैं जसवंत सिंह

जसवंत सिंह
भेदिए के मुद्दे को लेकर जसवंत सिंह विवादों में हैं
राज्यसभा में विपक्ष के नेता और वाजपेयी मंत्रिमंडल में रक्षा, वित्त और विदेश मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण विभाग संभाल चुके जसवंत सिंह इन दिनों स्वयं को अकेला और घिरा हुआ पा रहे हैं.

उनकी हाल में प्रकाशित पुस्तक ‘ए कॉल टू ऑनर’ में उन्होंने प्रधानमंत्री नरसिंह राव के कार्यकाल में जिस जासूस या भेदिए का ज़िक्र कर खासा बवंडर खड़ा कर दिया था अब उसी मुद्दे पर वह स्वयं को फंसा हुआ पा रहे हैं.

कांग्रेस की तमाम चुनौतियों के बाद वह भेदिए का नाम नहीं बता पा रहे और बुधवार को राज्यसभा में भारी शोरगुल के बीच कांग्रेस सांसद नारायणस्वामी ने उनके ख़िलाफ़ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने संबंधी नोटिस दिया है.

बुधवार देर शाम तक राज्यसभा सचिवालय में जसवंत सिंह के ख़िलाफ़ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने संबंधी नोटिस को लेकर खासी हलचल थी.

नोटिस पर बुधवार को फ़ैसला नहीं हुआ पर राज्यसभा के महासचिव योगेंद्र नारायण, सभापति और उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के निर्देश पर इस मामले पर क़ानूनी और संवैधानिक सलाह ले रहे थे.

लेकिन प्रेक्षकों की नज़र से आज का बड़ा सवाल या मुद्दा यह नहीं है कि इस नोटिस को शेखावत स्वीकार करते हैं या अस्वीकार.

गले की हड्डी

राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय जसवंत सिंह की दयनीय सी बन गई स्थिति है. भेदिए या जासूस का मामला जैसे उनके गले में हड्डी की तरह फंस गया है.

हालत यह हो गई है कि राजनीतिज्ञ की तरह से कुछ फिसड्डी ही समझे जाने वाले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी इस विषय पर मंगलवार को संसद में गर्जनें और विपक्ष खासकर भारतीय जनता पार्टी को नीचा दिखाने और सार्वजनिक चुनौती देने का मौक़ा मिल गया.

जसवंत सिंह को अपने साथियों से किसी तरह का समर्थन नहीं मिल रहा.

 हालत यह हो गई है कि राजनीतिज्ञ की तरह से कुछ फिसड्डी समझे जाने वाले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भी इस विषय पर संसद में गर्जनें और विपक्ष खासकर भाजपा को नीचा दिखाने और सार्वजनिक चुनौती देने का मौक़ा मिल गया

हमने अरूण जेटली, रविशंकर प्रसाद यहाँ तक कि भाजपा के क़रीब समझे जाने वाले मनोनीत सांसद और पत्रकार चंदन मित्रा से भी जब इस विषय पर बात करनी चाही तो सबने जैसे जसवंत सिंह के बचाव से पल्ला झाड़ते हुए इस मामले में नहीं पड़ने की बात कही.

भाजपा के हलकों में यह भी चर्चा है कि मुरली मनोहर जोशी और सुषमा स्वराज तो इस मुद्दे पर जसवंत सिंह के सदन के नेता पद से रवानगी के पक्ष में हैं और स्वयं को उस पद के दावेदार की तरह देखते हैं.

बात सिर्फ़ भाजपा की आंतरिक राजनीति की नहीं है. एक ऐसे समय जब विपक्ष सरकार को मुंबई बम विस्फोट, अमरीका के साथ परमाणु करार और महंगाई जैसे मुद्दों पर घेर सकता था, उस मौक़े पर जसवंत सिंह की पुस्तक और भेदिए के मामले ने उल्टा सरकार को आक्रामक मुद्रा अपनाने का मौक़ा दे दिया है.

देखना अब यह है कि जसवंत सिंह अपने ही बुने हुए इस चक्रव्यूह से बाहर कैसे निकलते हैं. क्योंकि जब तक यह मामला संसद में नहीं निबटता, लगता नहीं कि विपक्ष सरकार को किसी भी मुद्दे पर कटघरे में खड़ा कर पाएगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
जसवंत के ख़िलाफ विशेषाधिकार नोटिस
02 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
भेदिए का नाम नहीं बताया जसवंत ने
01 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
जसवंत पलटे, अभी नाम बताने से इनकार
26 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
'साहस है तो जसवंत मुख़बिर का नाम लें'
23 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>