|
'साहस है तो जसवंत मुख़बिर का नाम लें' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह उस व्यक्ति का नाम बताएँ जिसके बारे में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंह राव के कार्यालय में मुख़बिर होने का आरोप लगाया है. भाजपा नेता और पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने हाल में अपनी किताब 'कॉल फ़ॉर ऑनर' में ये आरोप लगाया था कि पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंह राव के कार्यकाल के दौरान एक अधिकारी ने भारत के परमाणु कार्यक्रम के बारे में एक विदेशी एजेंसी को गुप्त जानकारी प्रदान की थी. लेकिन उन्होंने इस अधिकारी का नाम नहीं लिया था. समाचार एजेंसियों के अनुसार रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भाजपा नेता पर बरस पड़े. समाचार एजेंसियों के अनुसार उनका कहना था, "यदि जसवंत सिंह में शिष्टाचार और साहस है तो उन्हें उस व्यक्ति का नाम बताना चाहिए जिसकी वे बात कर रहे हैं. हम किसी भी मुद्दे पर बहस करने से नहीं डरते." उनका कहना था, "इस मुद्दे को उठाने का मतलब तो केवल इतना है कि विपक्ष के पास कोई असल मुद्दा नहीं है और वह बहानेबाज़ी कर रहा है." संसद के मॉनसून सत्र से पहले लोकसभा के स्पीकर की बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने ऐसा कहा. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||