BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 26 जुलाई, 2006 को 02:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जसवंत पलटे, अभी नाम बताने से इनकार
जसवंत सिंह
जसवंत सिंह का कहना है कि उनके साथ विपक्ष के नेता की तरह व्यवहार नहीं किया गया
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने एक दिन बाद ही अपना मन बदल लिया है.

अब उन्होंने उस व्यक्ति का नाम बताने से इनकार कर दिया है जो प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव के कार्यालय में था और अमरीका को भारत की संवेदनशील जानकारियाँ दिया करता था.

सोमवार को बीबीसी से हुई एक बातचीत में उन्होंने कहा था कि वे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जल्दी ही उस व्यक्ति का नाम बता देंगे.

लेकिन मंगलवार को जसवंत सिंह ने अपनी बात से पलटते हुए कहा कि वे 'उचित समय आने पर ही' उस व्यक्ति के बारे में जानकारी देंगे.

उल्लेखनीय है कि जसवंत सिंह ने अपनी किताब 'ए कॉल टू ऑनर' में आरोप लगाया था कि पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंह राव के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय में काम करने वाला यह व्यक्ति ऐसी जानकारी अमरीका को देता रहा था जो देशहित के ख़िलाफ़ थीं.

रविवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जसवंत सिंह को चुनौती दी थी कि वो साहस रखते हैं तो उस व्यक्ति का नाम बताएँ.

अब जसवंत सिंह को इस बात पर भी आपत्ति है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने यह बात खुले रुप से मीडिया के सामने क्यों कही. इसलिए अब वे अपनी ओर से प्रधानमंत्री से मिलने के भी इच्छुक नहीं रह गए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
'साहस है तो जसवंत मुख़बिर का नाम लें'
23 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>