BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 16 जून, 2006 को 14:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बाबुल मोरा नैहर छूटो जाए...
दुल्हन
भारत में शादी और विदाई के समय कई प्रथाएँ दोहराई जाती हैं
उड़ीसा के पुरी ज़िले के गोप गाँव में सैकड़ों लोग वह नज़ारा देखने जमा हुए जब वहाँ की महिलाओं ने एक पुराने रिवाज को न सिर्फ़ दोहराया बल्कि एक प्रतियोगिता भी की.

असल में वहाँ की महिलाओं ने सोचा कि पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव की वजह से आजकल की लड़कियाँ विदाई के समय दहाड़ें मार-मार कर रोने में शर्माने लगी हैं.

इसी पुरानी प्रथा को जीवित रखने के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की गई. जो सबसे ज़्यादा बिलख-बिलख कर रोएगी उसी के सिर पर ताज रखा जाएगा.

साथ देने के लिए कुछ अधेड़ और बुज़ुर्ग महिलाएँ भी तैयार हो गईं.

हमारी माएँ और नानी-दादी इसी तरह रोती थीं. वे विदाई के गीत भी गाती थीं और रो-रो कर बयान करती थीं. अब यह प्रथा छूटती जा रही है. नई पीढ़ी को यह याद दिलाना ज़रूरी है.
एक प्रतियोगी

और फिर 18 से 60 वर्ष के बीच की आयु की बीस महिलाओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेना तय किया.

वे ज़ोर-ज़ोर से चिल्ला कर, छाती पीट-पीट कर, दहाड़ें मार कर रोईं.

मुक़ाबले में हिस्सा लेने वाली एक महिला का कहना था, हमारी माएँ और नानी-दादी इसी तरह रोती थीं. वे विदाई के गीत भी गाती थीं और रो-रो कर बयान करती थीं. अब यह प्रथा छूटती जा रही है. नई पीढ़ी को यह याद दिलाना ज़रूरी है.

प्रतियोगिता में विजयी रहीं साठ साल की एक दादी जिनका कहना था, आजकल की लड़कियाँ तो विदाई के समय रोती ही नहीं हैं. उन्हें ज़बरदस्ती रुलाओ तब भी नहीं.

यह मुक़ाबला देखने आए दर्शकों की प्रतिक्रिया मिलीजुली रही. कुछ का तो हँस-हँस कर बुरा हाल हो रहा था तो कुछ भावुक हो गए और ख़ुद भी रो पड़े.

शादी14 हज़ार शादियाँ
दिल्ली में एक ही दिन में हो रही 14 हज़ार शादियों से अफ़रातफ़री मची हुई है.
आमिर ख़ानफ़िल्मी सितारों की शादी
आमिर ख़ान, फ़रदीन खान और इमरान हाशमी बँध रहे हैं परिणय सूत्र में.
'ये शादी नहीं हो सकती'
जबरन शादी के ख़िलाफ़ ब्रितानी सरकार ने एक ज़ोरदार अभियान शुरू किया.
बाल विवाहबाल विवाह की चुनौती
भारत में कुछ क्षेत्रों में आज भी छह साल की बच्ची की शादी कर दी जाती है.
इससे जुड़ी ख़बरें
साहस की मिसाल बनीं बिल्क़ीस ख़ातून
22 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
पानी से बंधी है शादी की उम्मीद
26 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>