BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 04 मई, 2006 को 15:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वड़ोदरा में अवैध निर्माण गिराने पर रोक
वड़ोदरा में अवैध निर्माण गिराने का अभियान
गुजरात उच्च न्यायालय ने इस अभियान के लिए इजाज़त दी थी
भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के पश्चिमी शहर वड़ोदरा में अधिकारियों को अवैध निर्माण गिराए जाने के लिए चलाया जा रहा अभियान रोकने को कहा है.

केंद्र सरकार ने यह अभियान रोकने की मांग करने वाली एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी जिस पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने गुरूवार को वड़ोदरा के अधिकारियों को यह आदेश जारी किया.

केंद्र सरकार ने गुजरात उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर तमाम अवैध निर्माण को हटाने की इजाज़त दी गई थी.

वड़ोदरा में अवैध निर्माण हटाए जाने के अभियान से गत सोमवार को उस समय सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे थे जब एक मुस्लिम दरगाह को भी इस अभियान के तहत गिरा दिया गया.

तब से फैली हिंसा में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है.

गुरूवार को शहर में प्रशासन ने कर्फ़्य जारी रखने का निर्णय लिया. इससे पहले बुधवार की रात हिंसा को नियंत्रित करने के लिए सेना ने फ्लैग मार्च किया.

सेना को अभी तक शहर में तैनात नहीं किया गया है और आपात स्थितियों के लिए सेना को वहाँ रोके रखा गया है.

अभियान पर रोक

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा है कि अवैध निर्माण गिराने का अभियान रोकने का आदेश किसी सार्वजनिक स्थान पर हुए अतिक्रमण को सही ठहराने के लिए नहीं दिया जा रहा है.

वड़ोदरा में तैनात पुलिस
वड़ोदरा में तनाव फैला हुआ है

न्यायालय ने कहा, "लेकिन धार्मिक और संवेदनशील निर्माण को हटाने में बहुत सावधानी बरती जानी चाहिए और ऐसे ढाँचों को गिराने से पहले बाक़ायदा उनकी शिनाख़्त होनी चाहिए."

न्यायालय ने कहा, "यह इसलिए भी ज़रूरी है क्योंकि इनमें से कुछ ढाँचे पुरातात्विक दृष्टि से संरक्षित हों."

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वड़ोदरा में नाज़ुक स्थिति को देखते हुए यह बेहद ज़रूरी है कि गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश पर फिलहाल रोक लगा दी जाए यानी अवैध निर्माण के ख़िलाफ़ अभियान को रोक दिया जाए."

केंद्र सरकार की याचिका में कहा गया था, "अगर यह अभियान जारी रहा तो स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है और इसका असर अन्य राज्यों में स्थिति पर भी पड़ सकता है."

इससे जुड़ी ख़बरें
वड़ोदरा में हिंसा फिर भड़की
02 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
गुजरात के बच्चे अभी भी परेशानी में
07 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
लालू पर हमले की जाँच के लिए आयोग
24 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस
तीन बरस से न्याय की आस में हैं, पर.....
16 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>