|
वडोदरा में पुलिस फायरिंग, दो मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुजरात के वडोदरा शहर में पुलिस और स्थानीय मुसलमानों के बीच हुई एक हिंसक झड़प में दो लोगों की मौत हो गई है और छह से अधिक लोग घायल हैं. वडोदरा में यह घटना उस समय हुई जब पुलिस ने अतिक्रमण हटाने की कोशिश की. पुलिस की कार्रवाई के विरोध में हज़ारों की संख्या में मुसलमान सड़कों पर आ गए और प्रदर्शन करने लगे. अहमदाबाद से बीबीसी संवाददाता राजीव खन्ना के अनुसार गुजरात सरकार अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है जिसके तहत वडोदरा में एक दरगाह को भी ध्वस्त किया जा रहा था. मुसलमानों ने इसका विरोध किया जिसके बाद बात आगे बढ़ने लगी. पहले लोगों ने पुलिस पर पथराव किया जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. जब लाठीचार्ज के बाद भी भीड़ नहीं थमी तो पुलिस ने गोलियां चलाई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि लाठीचार्ज और आंसूगैस छोड़ने के बाद भी जब भीड़ पर नियंत्रण नहीं किया जा सका तो गोली चलाई गई. वडोदरा के पुराने शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है और पुलिस का कहना है कि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है. | इससे जुड़ी ख़बरें गुजरात के बच्चे अभी भी परेशानी में07 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस लालू पर हमले की जाँच के लिए आयोग24 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस तीन बरस से न्याय की आस में हैं, पर.....16 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस 'सुप्रीम कोर्ट से दिशा निर्देश लेंगे'13 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस केंद्र सरकार का पत्र सौंपने से इनकार14 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||