|
वड़ोदरा में हिंसा फिर भड़की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुजरात के वड़ोदरा शहर में मंगलवार की रात हिंसा एक बार फिर भड़क उठी है. पुलिस के अनुसार हिंसक भीड़ ने एक व्यक्ति को ज़िंदा जला दिया. स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुलिस समय पर वहाँ पहुँचने में नाकाम रही. अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षाबलों को ख़बर मिलते ही घटनास्थल पर रवाना किया गया. उल्लेखनीय है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत एक दरगाह को हटाए जाने को लेकर वड़ोदरा में मगलवार को हिंसा भड़क उठी थी. इसको लेकर स्थानीय मुसलमानों और पुलिस के बीच सोमवार को हिंसक झड़पें हुई. मुसलमान इस दरगाह को हटाए जाने का विरोध कर रहे थे. उनका कहना है कि यह प्राचीन दरगाह थी. पुलिस ने विरोध करनेवालों पर गोलियाँ चलाईं थी जिससे तीन लोगों की मौत हो गई थी. हिंसा मंगलवार को दिन में हुई घटनाओं के बाद पुलिस अधिकारियों ने स्थिति के नियंत्रण में होने का दावा किया था लेकिन एक बार फिर हिंसा भड़क उठी. बीबीसी संवाददाता राजीव खन्ना के अनुसार बड़ोदा के आज्वा रोड में मंगलवार को देर रात एक व्यक्ति को हिंसक भीड़ ने वाहन सहित ज़िंदा जला दिया. व्यक्ति पेशे से इंजीनियर था. इस बीच शहर के छह थाना क्षेत्रों में कर्फ़्यू लगा हुआ है. शहर में विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. राज्य के गृह राज्यमंत्री अमित शाह स्थिति का जायज़ा लेने के लिए वड़ोदरा पहुँचे हुए हैं. निर्देश दूसरी ओर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सार्वजनिक स्थानों से सभी ग़ैरक़ानूनी धार्मिक अतिक्रमणों को हटा दिया जाए. साथ ही अदालत ने राज्य पुलिस को भी निर्देश दिया कि वह अतिक्रमण हटाने का काम कर रहे अधिकारियों को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराए. हाईकोर्ट ने सोमवार को वडोदरा की एक स्थानीय अदालत पर हुए हमले के बारे में पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ग़ैरक़ानूनी धार्मिक अतिक्रमण हटाए जाएँ'02 मई, 2006 | भारत और पड़ोस वडोदरा में पुलिस फायरिंग, दो मरे01 मई, 2006 | भारत और पड़ोस गुजरात के बच्चे अभी भी परेशानी में07 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस लालू पर हमले की जाँच के लिए आयोग24 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस तीन बरस से न्याय की आस में हैं, पर.....16 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस 'सुप्रीम कोर्ट से दिशा निर्देश लेंगे'13 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस केंद्र सरकार का पत्र सौंपने से इनकार14 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||