BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 03 मई, 2006 को 20:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रमोद महाजन का अंतिम संस्कार आज
प्रमोद महाजन
प्रमोद महाजन भाजप के रणनीतिकार माने जाते थे
भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रमोद महाजन का अंतिम संस्कार गुरुवार को मुंबई के शिवाजी पार्क के शवदाहगृह पर किया जाएगा.

इसके पहले अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर मुंबई स्थित भाजपा कार्यालय में देर रात तक रखा गया जहाँ लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय पर भी पार्टी का झंडा झुका दिया गया और यहाँ भी बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने बताया कि गुरुवार सुबह 10 बजे उनकी शव यात्रा निकलेगी और दोपहर 12 बजे उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, उपराष्ट्रपति भैंरोसिंह शेखावत और विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी इस दौरान मौजूद रहेंगे.

प्रमोद महाजन का निधन बुधवार को निधन हो गया था. मुंबई के हिंदुजा अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रमोद लेले ने बताया कि शाम चार बजकर दस मिनट पर प्रमोद महाजन ने आख़िरी साँस ली.

कोशिशें नाकाम

ऐसा आरोप है कि प्रमोद महाजन को 22 अप्रैल को उनके ही छोटे भाई प्रवीण महाजन ने गोली मार दी थी. उसके बाद से ही प्रमोद महाजन हिंदुजा अस्पताल में ज़िंदगी और मौत से जूझ रहे थे.

प्रवीण महाजन पर अब धारा 302 के तहत मुक़दमा चलेगा

डॉक्टरों ने बताया कि बुधवार को प्रमोद महाजन का रक्तचाप एकाएक गिरने लगा था. रक्तचाप के स्तर को बनाए रखने की कोशिश की गई लेकिन नतीजा सकारात्मक नहीं निकला.

इसके बाद डॉक्टरों ने प्रमोद महाजन के परिवार वालों को अस्पताल बुलाने का फ़ैसला किया. डॉक्टरों का कहना था कि वे प्रमोद महाजन के लिए जितना कर सकते थे, उन्होंने किया.

प्रमोद महाजन को कई दिनों से जीवन रक्षक उपकरणों पर रखा गया था. उनकी स्थिति ख़राब होने के कारण उनके शरीर से गोलियाँ भी नहीं निकाली जा सकीं थीं.

इससे जुड़ी ख़बरें
महाजन का एक और ऑपरेशन
29 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
प्रवीण महाजन 29 तक पुलिस हिरासत में
23 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
प्रमोद महाजन को भाई ने गोली मारी
22 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
महाजन पर हुए हमले पर दुख
22 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>