BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 24 अप्रैल, 2006 को 16:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नेपाल में अमरीकी कर्मचारियों को आदेश
महिलाएँ भी राजा विरोधी प्रदर्शनों में शामिल हैं
नेपाल में क़ानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए अमरीका ने काठमांडू में अपने दूतावास में काम कर रहे उन सभी कर्मचारियों को नेपाल छोड़ देने के लिए कहा है जिनकी वहाँ ज़रूरत नहीं है.

महत्वपूर्ण है कि ये कदम राजधानी काठमांडू में सात राजनीतिक दलों की बुलाई रैली की पूर्वसंध्या पर उठाया गया है.

राजनीतिक दलों का दावा है कि मंगलवार को बुलाई गई रैली काठमांडू में होने वाली सबसे बड़ी रैली होगी. इससे पहले हज़ारो प्रदर्शनकारी हर रोज़ वहाँ कर्फ़्यू के बावजूद प्रदर्शन कर रहे हैं.

उधर काठमांडू के उत्तर-पूर्व में स्थित सिंधुपालचोक ज़िले में सैकड़ों माओवादियों ने ज़िले के प्रशासनिक कार्यालयों, पुलिस थानों और सैनिक छावनियों पर धावा बोल दिया.

इसके बाद सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच झड़पें होने लगीं जिनमें कम से कम नौ लोग मारे गए.

उधर राजशाही विरोधी व्यापक प्रदर्शनों को देखते हुए नेपाल की राजधानी काठमांडू में सोमवार को फिर दिन का कर्फ़्यू लगा दिया गया था जो स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे उठा लिया गया.

माओवादी
काफ़ी क्षेत्र पर माओवादियों का नियंत्रण है

लेकिन पिछले कई दिनों की तरह अनेक प्रदर्शनकारी फिर भी वहाँ जमा हुए हैं.

विदेश मंत्रालय का आदेश

समाचार एजेंसियों के अनुसार अमरीकी अधिकारियों ने बताया है कि विदेश मंत्रालय ने आदेश दिया है कि जिस भी कर्मचारी की नेपाल में ज़रूरत नहीं है वह नेपाल छोड़ दे.

इसके बाद काठमांडू में अमरीकी दूतावास में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या आधी रह जाएगी.

इस महीने की शुरुआत में अमरीका ने दूतावास में काम कर रहे ग़ैर-ज़रूरी कर्मचारियों और उनके परिवारों से कहा था कि वे अपनी मर्ज़ी से नेपाल से बाहर जा सकते हैं.

दूतावास के प्रवक्ता रोबर्ट ह्यूजिन्स ने कहा कि जिन लोगों को सोमवार को देश छोड़ने के लिए कहा गया है वे जल्द से जल्द देश से चले जाएँगे.

अमरीकी विदेश मंत्रालय नेपाल में अन्य अमरीकी नागरिकों को भी ऐसी ही हिदायत दे रहा है.

माओवादियों ने धावा बोला

इससे पहले रविवार रात को माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष तब शुरू हुआ जब माओवादी विद्रोहियों ने सिंधुपालचोक ज़िले में धावा बोला.

माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच लगभग छह घंटे मुठभेड़ चली. अधिकारियों के मुताबिक कई सरकारी कार्यालयों को नुकसान पहुँचा है.

राजनीतिक पार्टियों के नेपाल नरेश के ख़िलाफ़ शुरु हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद माओवादियों का ये पहला बड़ा हमला है. इस जनांदोलन को माओवादियों का समर्थन भी हीसिल है.

माओवादियों ने राजनीतिक पार्टियों के विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए काठमांडू में अपने सशस्त्र अभियान को स्थगित कर दिया था लेकिन माओवादियों ने काठमांडू से बाहर अपना अभियान रोकने से इनकार किया है.

नेपाल में सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों में टकराव
काठमांडू में फिर दिन का कर्फ़्यू लागू हुआ

उधर जनांदोलन को देखते हुए सरकारी टीवी पर घोषणा के बाद काठमांडू में दिन का कर्फ़्यू फिल लागू किया गया.

रविवार को राजधानी काठमांडू में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच कई झड़पें हुईं थीं और कई जगह पर मंगलवार को भी झड़पें हुईं.

राजनीतिक दलों और राजा ज्ञानेंद्र के बीच गतिरोध बना हुआ है. विपक्षी दल पहले ही नेपाल नरेश के उस प्रस्ताव को ठुकरा चुके हैं जिसमें उन्होंने राजनीतिक दलों से प्रधानमंत्री चुनकर सरकार का गठन की बात कही थी.

सात राजनीतिक दलों का कहना था कि राजा को उस पूरे मसौदे को लागू करना चाहिए जो लोकतंत्र की स्थापना के लिए दिया गया है.

प्रदर्शनकारीसमयचक्र: नेपाल
एक नज़र नेपाल में 18वीं सदी से लेकर अब तक के घटनाक्रम पर.
नेपाल में राजशाही का विरोधराजशाही का विरोध
नेपाल में राजशाही का विरोध थमता नज़र नहीं आ रहा है. विस्तार से पढ़िए.
इससे जुड़ी ख़बरें
राजनीतिक दलों ने एक और रैली बुलाई
23 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
नेपाल में अब भी प्रदर्शन जारी
22 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
नेपाल में 25 अधिकारी गिरफ़्तार
18 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
भारत ने नेपाल को लेकर प्रयास तेज़ किए
18 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
नेपाल में खाद्य पदार्थों की कमी
17 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>