BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 13 अप्रैल, 2006 को 13:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अफ़ग़ानिस्तान पर भारत का बढ़ता प्रभाव

काबुल के एक सिनेमाघर में बॉलीवुड फ़िल्मों के पोस्टर
अगर आप अफग़ानिस्तान के सिनेमाघरों में जाना चाहते हैं तो इसके लिये ज़रूरी है कि आप हिंदी फिल्मों के प्रशंसक हों. भारत से यहॉं आने वाली फिल्मों के अंबार लगे हैं.

यहाँ के लोग भारतीय संस्कृति से बेहद प्रभावित हैं. और अब भारतीय पैसा भी इनके जीवन पर खासा असर दिखा रहा हैं.

काबुल में भारत के वरिष्ठ राजनयिक संदीप कुमार का कहना, "हमने बुनियादी ढ़ाँचे, टेलिकॉम, स्वास्थ्य और दीगर संस्थाओं को 60 करोड़ डॉलर देने का फैसला किया है."

उन्होंने कहा, "हम ऊर्जा के क्षेत्र में 11 करोड़ डॉलर ख़र्च कर रहे हैं. हमने अफगा़निस्तान को तीन एयरबस विमान देने की घोषणा की है. इसके अलावा हम 218 किलोमीटर सड़क का निर्माण भी कर रहे है."

नामी स्कूल, भारत का नाम

काबुल में हबीबा हाई स्कूल के बोर्ड पर आसानी से अनुदान देने वाले देश का नाम देखा जा सकता है. इस पर लिखा है ‘भारत सरकार’.

गफ़ूर मिर्ज़ा अपने स्कूल को भारतीय सहायता से बहुत ख़ुश हैं

स्कूल के शिक्षक ग़फूर मिर्ज़ा काफी खुश हैं. यह स्कूल युद्ध के दौरान ध्वस्त हो गया था. इस विख्यात स्कूल से इस देश के तीन राष्ट्रपति शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं.

मिर्ज़ा के मुताबिक भारत ने, न सिर्फ स्कूल का नवनिर्माण कराया बल्कि किताबें तक उपलब्ध कराई.

लेकिन सवाल यह है कि भारत यह सब क्यों कर रहा है? क्या इसका अफ़गा़नी सत्ता से कोई स्वार्थ जुड़ा है.

इतिहास पर नजर डालें तो भारत और अफगा़निस्तान क़रीबी दोस्त रहे है. लेकिन यह भी संभव है कि यह सब अफग़ानिस्तान से राजनीतिक समर्थन हासिल करने की रणनीति हो.

अफ़ग़ानिस्तान के समाज विज्ञानी वज़ीर सैफ़ी कहते हैं कि भारत इस क्षेत्र में अपना असर बढ़ाना चाहता है, और भारत और अफग़ानिस्तान के मज़बूत होते रिश्ते से पाकिस्तान खुश नहीं है.

हाल ही में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के संबंधों में कड़वाहट बढ़ी है. जबकि करज़ई का हालिया भारत दौरा काफी सफल साबित हुआ है.

गले में अटकी आवाज़
अफ़ग़ान महिलाओं की स्थिति वहाँ गए बिना महसूस नहीं की जा सकती.
काबुल में शेक्सपियर
काबुल में पाँच दिनों तक हुए मंचन में महिलाओं ने बिना पर्दे के हिस्सा लिया.
अफ़ग़ानिस्तान का एक गाँवएक अफ़ग़ान गाँव
बीबीसी संवाददाता विनोद वर्मा को एक अफ़ग़ान गाँव में कैसा नज़ारा मिला.
हिंदी सिनेमा के पोस्टरकाबुल में बॉलीवुड
अफ़ग़ानों के बीच हिंदी सिनेमा इतना लोकप्रिय है कि आश्चर्य होता है.
इससे जुड़ी ख़बरें
करज़ई चार दिन की भारत यात्रा पर
09 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>