|
करज़ई चार दिन की भारत यात्रा पर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई चार दिन की भारत यात्रा पर रविवार को दिल्ली पहुँच रहे हैं. उनके साथ उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्य और कई उद्योगपति भी आ रहे हैं. वे भारत के साथ कई द्विपक्षीय मसलों पर चर्चा करेंगे. करज़ई की राष्ट्रपति अब्दुल कलाम, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कई नेताओं से मुलाक़ात होनी है. संभावना है कि अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे. इस यात्रा के दौरान करज़ई दक्षिणी राज्य आँध्र प्रदेश में हैदराबाद भी जाएँगे. उनके साथ आ रहे उद्योगपतियों की भारतीय उद्योग परिसंघ के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की भी संभावनाएँ हैं. अफ़ग़ानिस्तान का राष्ट्रपति बनने के बाद ये हामिद करज़ई की चौथी भारत यात्रा है. वे पिछली बार फ़रवरी 2005 में भारत आए थे. उल्लेखनीय है कि चार साल पहले तालेबान सरकार के पतन के बाद अफ़ग़ानिस्तान के पुनर्निर्माण में भारत अहम भूमिका निभा रहा है और वहाँ भारत की मदद से कई परियोजनाएँ चल रही हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें मुशर्रफ़ अफ़ग़ान राष्ट्रपति पर बरसे06 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस सहायता प्रयास बढ़ाने का आहवान31 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस तीस साल बाद अफ़ग़ान संसद का सत्र19 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'आतंकवाद पर नई रणनीति की ज़रूरत'13 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस भारत-अफ़ग़ानिस्तान के बीच कई समझौते28 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस अफ़ीम की खेती में कमी29 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||