|
पाक ने भी परमाणु सहायता माँगी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने अमरीका से अपनी 'न्यायसंगत असैनिक परमाणु ज़रुरतें' पूरी करने के लिए सहायता मांगी है. अमरीकी विदेश विभाग के सहायक मंत्री रिचर्ड बाउचर से इस्लामाबाद में हुई चर्चा में पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख़ुर्शीद क़सूरी ने अमरीका को भारत और पाकिस्तान से अलग-अलग बर्ताव पर आगाह भी किया है. उन्होंने कहा है कि अगर इस क्षेत्र में हथियारों की होड़ रोकनी है तो अमरीका को एक समग्र दृष्टिकोण अपनाना होगा. उल्लेखनीय है कि पिछले महीने ही जॉर्ज बुश की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच परमाणु सहयोग को लेकर सहमति बनी है और इसके बाद से ही पाकिस्तान अमरीका से ऐसे ही सहयोग की मांग कर रहा है. चर्चा रिचर्ड बाउचर अमरीकी विदेश विभाग में दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के प्रभारी मंत्री हैं. उनकी इस्लामाबाद यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की हाल की भारत यात्रा और परमाणु समझौते के बारे चर्चा करना ही था. डेढ़ घंटे की चर्चा के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के वक्तव्य में कहा गया है कि अमरीका से अनुरोध किया गया है कि वो 'पाकिस्तान की न्यायसंगत असैनिक परमाणु ज़रुरतों' का ध्यान रखे. अपनी चर्चा में विदेश मंत्री क़सूरी ने अमरीका को आगाह किया है कि भारत और पाकिस्तान के बारे में वो एक समग्र दृष्टिकोण अपनाए जिससे कि क्षेत्र में हथियारों की होड़ को रोका जा सके. मंत्रालय के वक्तव्य में कहा गया है कि अमरीकी सहायक मंत्री को पाकिस्तान की ऊर्जा ज़रुरतों के बारे में जानकारियाँ दी गईं. इसके अलावा दोनों मंत्रियों ने आपसी सहयोग के कई मसलों पर चर्चा की और कहा है कि हाल ही में राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की पाकिस्तान यात्रा से अमरीका के साथ रिश्तों के नए आयाम खुले हैं. हाल ही में काबुल की यात्रा से लौटे रिचर्ड बाउचर ने अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति पर भी पाकिस्तानी विदेश मंत्री क़सूरी के साथ लंबी बातचीत की. क़सूरी ने उन्हें बताया कि अफ़ग़ानिस्तान के साथ दोस्ताना रिश्ता पाकिस्तान की विदेश नीति का हिस्सा है. | इससे जुड़ी ख़बरें श्याम सरन ने रुख़ कड़ा किया01 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस अमरीका को आश्वस्त करने की कोशिश30 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस 'भारत को परमाणु तकनीक देना उचित'22 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस पाक ने की परमाणु सहमति की आलोचना 18 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस रूस भारत को यूरेनियम बेचेगा14 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस विदेश नीति पर मनमोहन की सफ़ाई14 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान को अभी कुछ नहीं मिलेगा'02 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस भारत-अमरीका में परमाणु सहमति02 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||