|
अफ़ग़ान विदेश मंत्री अब्दुल्ला हटाए गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अब्दुल्ला को राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने पद से हटा दिया है. राष्ट्रपति करज़ई ने पिछले आम चुनाव के बाद अपने मंत्रिमंडल में पहली बार फेरबदल किया है. अब्दुल्ला की जगह लेंगे डॉक्टर रंगीन स्पांता, वे राष्ट्रपति के वैदेशिक मामलों के सलाहकार रह चुके हैं. अब्दुल्ला को नए मंत्रिमंडल में कोई अन्य पद नहीं दिया गया है, वे 1990 के दशक में तालेबान के पहले और उसके पतन के बाद लंबे समय तक विदेश मंत्री रहे हैं. करज़ई के नए मंत्रिमंडल में 25 मंत्री हैं और सभी प्रमुख क़बायली गुटों को इस मंत्रिमंडल में स्थान दिया गया है, अफ़ग़ानिस्तान के नियमों के अनुसार सभी मंत्रियों के नाम को संसद की मंज़ूरी मिलनी जरूरी है. बीबीसी के काबुल स्थित संवाददाता बिलाल सरवरी ने कहा है कि डॉक्टर रंगीन की नियुक्ति एक चौंकाने वाली बात है, उन्हें पहले भी कई बार इससे छोटे ओहदे दिए गए थे लेकिन उन्होंने उन्हें स्वीकार नहीं किया था. अब करज़ई के मंत्रिमंडल में सिर्फ़ एक ही पूर्व क़बायली सरदार हैं, हेरात के इस्माइल ख़ान. माना जा रहा है कि उन्हें मंत्रिमंडल में जातीय संतुलन बनाए रखने के लिए जगह दी गई है. करज़ई के मंत्रिमंडल में सिर्फ़ एक महिला हैं, महिला कल्याण मंत्री डॉक्टर सुरैया रहीम सबरंग. वे मसूदा जलाल की जगह ले रही हैं जिन्होंने 2004 में करज़ई के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ा था. अफ़ग़ानिस्तान में तीस वर्षों के अंतराल के बाद ऐसा मंत्रिमंडल सामने आया है जो पूरी तरह से निर्वाचित संसद पर आधारित है. | इससे जुड़ी ख़बरें बस एक वोट से जीत जाएँगी महिलाएँ09 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना 'आतंकवाद पर नई रणनीति की ज़रूरत'13 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान समयचक्र - 109 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान समयचक्र - 209 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस लोकतांत्रिक संस्थाओं को समर्थन29 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस संयुक्त राष्ट्र ने भी जाँच की माँग की22 मई, 2005 | पहला पन्ना सैनिकों का नियंत्रण सौंपने से इनकार24 मई, 2005 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||