|
बर्ड फ्लू अफ़ग़ानिस्तान में भी फैला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में अधिकारियों ने पुष्टि की है कुछ मुर्ग़ियों में बर्ड फ्लू का ख़तरनाक वायरस एच5एन1 पाया गया है. संयुक्त राष्ट्र और अफ़ग़ान सरकार ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि काबुल और जलालाबाद से छह नमूने लेकर उनका परीक्षण किया गया जिनमें यह वायरस होने की पुष्टि हुई है. अफ़ग़ानिस्तान में बर्ड फ्लू होने का यह पहला मामला है. अधिकारियों ने कहा है कि कंधार और कुंदूज़ प्रांतों से लिए गए छह नए नमूनों में भी वायर होने की पुष्टि हुई है. ग़ौरतलब है कि भारत के पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र में एच5एन1 के चार ताज़ा मामले सामने आने के बाद हज़ारों मुर्ग़ियों को मारना शुरू कर दिया है. काबुल में जारी सरकारी बयान के अनुसार, "अफ़ग़ानिस्तान में अभी तक बर्ड फ्लू के मामले पक्षी प्रजाति तक ही सीमित हैं और किसी इंसान में इसके होने का कोई मामला सामने नहीं आया है. यह बहुत ज़रूरी है कि इंसानों को इससे सुरक्षित रखा जाए." बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद अफ़ग़ान सरकार ने पाकिस्तान से पक्षियों के आयात पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है. जलालाबाद में 900 चिकन फ़ॉर्म बंद कर दिए गए हैं और सरकार संयुक्त राष्ट्र के साथ मिलकर प्रभावित इलाक़ों में मुर्ग़ियों को जल्दी ही मारने की योजना बना रही है. काबुल में बीबीसी संवाददाता बिलाल सरवरी का कहना है कि बाज़ारों में मुर्ग़ियाँ नज़र आना बंद हो गई हैं. संयुक्त राष्ट्र और अफ़ग़ान सरकार के अधिकारियों ने कहा है कि लोगों को बर्ड फ्लू के बारे में जागरूक बनाने के लिए एक अभियान शुरू किया जा रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें महाराष्ट्र में मुर्गियों को मारने का काम शुरू16 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस महाराष्ट्र में एच5 एन1 वायरस की पुष्टि15 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस महाराष्ट्र में बर्ड फ़्लू के नए मामले: पवार14 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस गुजरात में बर्ड फ़्लू संक्रमण का मामला25 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस 'मानव संक्रमण का अब तक मामला नहीं'23 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस दो लोगों को बर्ड फ़्लू होने की आशंका23 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस संसद के खाने से चिकन हटाया गया22 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस पोल्ट्री उद्योग को आर्थिक नुकसान21 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||