|
महाराष्ट्र में एच5 एन1 वायरस की पुष्टि | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य महाराष्ट्र में अधिकारियों ने बर्ड फ़्लू के ख़तरनाक एच5 एन1 वायरस के चार मामलों की पुष्टि कर दी है. वहाँ बर्ड फ़्लू के कुछ नए मामलों के सामने आने के बाद हज़ारों मुर्गियों को मारे जाने की तैयारी हो रही है. महाराष्ट्र के जलगाँव ज़िले में कुछ मुर्गियों के परीक्षण के बाद उनमें बर्ड फ़्लू के एच5 वायरस पाए जाने की पुष्टि हुई थी. लेकिन मुर्गियों में ख़तरनाक एच5 एन1 वायरस हैं कि नहीं, इसका पता अभी नहीं चला है और इस बारे में जाँच की जा रही है. अधिकारियों ने बताया है कि इस क्षेत्र में 70,000 से अधिक मुर्गियों को मारा जाएगा. महाराष्ट्र में पिछले महीने भी बर्ड फ़्लू का पता चलने के बाद हज़ारों मुर्गियों को मारा गया था. बाद में इस बीमारी के वायरस महाराष्ट्र के पड़ोसी राज्य गुजरात के मुर्गी फ़ार्मों में भी फैल गए. वैसे भारत में अभी तक किसी इंसान में बर्ड फ़्लू होने का कोई मामला सामने नहीं आया है. पिछले महीने 95 लोगों में बर्ड फ़्लू होने के संदेह के बाद उनकी जाँच की गई लेकिन इसके बाद पता चला कि उन्हें ये बीमारी नहीं है. बर्ड फ़्लू के ताज़ा मामले जलगाँव ज़िले के चार गाँवों में सामने आए हैं जिसकी जानकारी भारत के कृषि मंत्री शरद पवार ने संसद में दी. उन्होंने कहा कि इस इलाक़े से 22 नमूनों को परीक्षण के लिए भेजा गया था जिनमें से चार पोज़िटिव पाए गए. | इससे जुड़ी ख़बरें महाराष्ट्र में बर्ड फ़्लू के नए मामले: पवार14 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस गुजरात में बर्ड फ़्लू संक्रमण का मामला25 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस 'मानव संक्रमण का अब तक मामला नहीं'23 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस दो लोगों को बर्ड फ़्लू होने की आशंका23 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस 'भारत में मानवों में बर्ड फ़्लू होने की आशंका'22 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस संसद के खाने से चिकन हटाया गया22 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस बर्ड फ़्लू की आशंका:नौ लोगों की जाँच21 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस पोल्ट्री उद्योग को आर्थिक नुकसान21 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||