|
पोल्ट्री उद्योग को आर्थिक नुकसान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से मुर्गीपालन का कारोबार एक मुश्किल दौर से गुज़र रहा है. इससे जुड़े लोगों का कहना है कि अब तक लगभग दो अरब रूपए का नुक़सान हो चुका है और आने वाले दिनों में यह और भी बढ़ सकता है क्योंकि अभी सिर्फ़ महाराष्ट्र और गुजरात की मुर्गियों में घातक वायरस होने की पुष्टि हुई है. कुल मिलाकर देश भर में अब तक पाँच लाख मुर्गियों को बीमारी रोकने की कोशिश के तहत मारा जा चुका है. इसके अलावा जिन राज्यों में बर्ड फ्लू के वायरस नहीं पाए गए हैं वहाँ भी मुर्गी और अंडों की बिक्री में भारी कमी आ गई है जिससे पोल्ट्री व्यवसायी परेशान है, भारत के ज़्यादातर शहरों में मुर्गियाँ पहले के मुक़ाबले आधी क़ीमत पर बिक रही हैं. भारत में मुर्गी पालन एक उद्योग का रूप ले चुका है और इसका सालाना कारोबार लगभग तीन खरब रूपए का है, भारत दुनिया के सबसे बड़े अंडा और मुर्गी उत्पादक देशों में से एक है. भारत में बर्ड फ्लू ख़बर आने के बाद से पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल जैसे कई देशों ने भारतीय मुर्गियों के आयात पर रोक लगा दी है जिससे भारी नुक़सान हो रहा है. लेकिन भारतीय पोल्ट्री प्रोडक्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के सचिव पी वासन कहते हैं कि असली चिंता तो इस बात की है कि कहीं खाड़ी देश भी ऐसा ही प्रतिबंध न लगा दें. उन्होंने बीबीसी से बातचीत में कहा, "अगर हालत ऐसी ही रही तो पचास करोड़ रूपए से अधिक का नुक़सान हो जाएगा." होटल-रेस्तराँ दिल्ली और मुंबई के कई रेस्तराँओं ने मुर्गी का माँस बेचना बंद कर दिया है, जहाँ इनकी बिक्री चल रही है वहाँ भी बहुत कम ग्राहक मुर्गी का माँस खा रहे हैं.
दिल्ली में मुगलाई माँसाहारी खानों के लिए मशहूर एक पुराने रेस्तराँ 'करीम' ने तो मुर्गी का माँस बेचना सोमवार से ही बंद कर दिया है. 'करीम' के प्रबंध निदेशक ज़ियाउद्दीन अहमद कहते हैं, "किसी ने हमसे ऐसा करने को नहीं कहा लेकिन हमने एहतियातन यह फ़ैसला किया है." भारत की सरकारी विमान सेवा, भारतीय रेल और संसद भवन की कैंटीन और देश की सबसे बड़ी एयरलाइन जेट एयरवेज़, इन सबने मुर्गी का माँस बेचना बंद कर दिया है जबकि पोल्ट्री के कारोबार से जुड़े लोग सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि जनता से अपील की जाए कि मुर्गी का माँस खाना अब भी सुरक्षित है. पहले तय किया गया था कि बर्ड फ्लू से संक्रमित इलाक़े के तीन किलोमीटर के दायरे में सभी मुर्गियाँ मार दी जाएँगी लेकिन अब केंद्र सरकार ने इस दायरे को बढ़ाकर दस किलोमीटर कर दिया है यानी बहुत बड़ी संख्या में मुर्गियों को एहतियात के तौर पर मारा जाएगा, जिससे पोल्ट्री व्यसायियों का ख़ासा नुक़सान होगा. सरकार ने वादा किया है कि वह पोल्ट्री उद्योग की हरसंभव मदद करेगी लेकिन नुक़सान जारी है और उसके बढ़ने की आशंका बरकरार है. |
इससे जुड़ी ख़बरें रेलवे ने चिकन परोसना बंद किया21 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस बर्ड फ़्लू से घबराने की ज़रुरत नहीं-पवार20 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस 'बर्ड फ़्लू से किसी आदमी की मौत नहीं'19 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस भारत में बर्ड फ्लू का पहला मामला 18 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस फ्रांस में ख़तरनाक वायरस की पुष्टि18 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना बर्ड फ़्लू कोष के लिए संयुक्त पहल17 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'बर्ड फ़्लू कोष के लिए पैसे चाहिए'12 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'तुर्की में महामारी बन सकता है बर्ड फ़्लू'11 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||