BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 21 फ़रवरी, 2006 को 06:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रेलवे ने चिकन परोसना बंद किया
ट्रेन
ट्रेनों में परोसे जाने वाले खाने में चिकन और अंडा नियमित रुप से परोसा जाता रहा है
भारत सरकार के एक मंत्रालय ने ये ज़रुर कह दिया हो कि बर्ड फ़्लू से घबराने की ज़रुरत नहीं है लेकिन इससे सरकार के दूसरे मंत्रालय ही सहमत नहीं दिखते.

इसका एक उदाहरण पेश करते हुए रेलवे मंत्रालय ने ट्रेनों में परोसे जाने वाले खाने की सूची से चिकन और अंडों को हटा दिया है.

दूसरी ओर राज्य सरकारें एक दूसरे राज्यों से चिकन और अंडों के लाए-ले जाए जाने पर रोक अलग से लगा रही हैं.

चिकन बाज़ार में वैसे भी अफ़रातफ़री का माहौल है और वहाँ बिक्री पर ख़ासा असर पड़ा है.

भारतीय रेल मंत्रालय के आदेश पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने मंगलवार से खाने की सूची से चिकन और अंडों को हटा दिया है.

आईआरसीटीसी के कार्यकारी निदेशक पीके गोयल ने बीबीसी को बताया कि चूँकि बीमारियाँ आमतौर पर यहाँ से वहाँ पहुँच जाती हैं इसलिए एहतियातन चिकन परोसना बंद कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि फिलहाल इसे तीन दिनों के लिए लागू किया गया है.

यह पूछे जाने पर कि क्या इससे रेल यात्रियों को कोई शिकायत नहीं होगी, उन्होंने कहा, "भारतीय यात्री तो वैसे भी शाकाहारी होते हैं."

उन्होंने कहा कि जो लोग मांसाहारी हैं उनके लिए मछलियाँ परोसी जा रही हैं.

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार की ओर से कृषि मंत्री शरद पवार ने सोमवार को संसद में कहा था कि महाराष्ट्र के नंदुरबार में ज़िले में फैले बर्ड फ़्लू से घबराने की कोई ज़रुरत नहीं है और सरकार ने स्थिति पर कड़ी नज़र रखी है.

उधर महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू से पीड़ित मुर्गियों को मारे जाने का कार्य चल रहा है.

सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था अभी तक बर्ड फ़्लू से किसी व्यक्ति के प्रभावित होने की कोई ख़बरें नहीं हैं.

ख़बरें हैं कि बर्ड फ़्लू की ख़बरों से भारतीय बाज़ार में मुर्गियों की बिक्री पर ख़ासा असर पड़ा है और कई राज्यों ने दूसरे राज्यों से मुर्गियों और अंडों के आयात निर्यात पर रोक लगा दी है.

बर्ड फ्लूबर्ड फ़्लू से जुड़े सवाल
कितना ख़तरनाक है यह रोग, कैसे फैलता है यह और क्या हैं इसके लक्षण...
इससे जुड़ी ख़बरें
भारत में बर्ड फ्लू का पहला मामला
18 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>