|
रेलवे ने चिकन परोसना बंद किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत सरकार के एक मंत्रालय ने ये ज़रुर कह दिया हो कि बर्ड फ़्लू से घबराने की ज़रुरत नहीं है लेकिन इससे सरकार के दूसरे मंत्रालय ही सहमत नहीं दिखते. इसका एक उदाहरण पेश करते हुए रेलवे मंत्रालय ने ट्रेनों में परोसे जाने वाले खाने की सूची से चिकन और अंडों को हटा दिया है. दूसरी ओर राज्य सरकारें एक दूसरे राज्यों से चिकन और अंडों के लाए-ले जाए जाने पर रोक अलग से लगा रही हैं. चिकन बाज़ार में वैसे भी अफ़रातफ़री का माहौल है और वहाँ बिक्री पर ख़ासा असर पड़ा है. भारतीय रेल मंत्रालय के आदेश पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने मंगलवार से खाने की सूची से चिकन और अंडों को हटा दिया है. आईआरसीटीसी के कार्यकारी निदेशक पीके गोयल ने बीबीसी को बताया कि चूँकि बीमारियाँ आमतौर पर यहाँ से वहाँ पहुँच जाती हैं इसलिए एहतियातन चिकन परोसना बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल इसे तीन दिनों के लिए लागू किया गया है. यह पूछे जाने पर कि क्या इससे रेल यात्रियों को कोई शिकायत नहीं होगी, उन्होंने कहा, "भारतीय यात्री तो वैसे भी शाकाहारी होते हैं." उन्होंने कहा कि जो लोग मांसाहारी हैं उनके लिए मछलियाँ परोसी जा रही हैं. उल्लेखनीय है कि भारत सरकार की ओर से कृषि मंत्री शरद पवार ने सोमवार को संसद में कहा था कि महाराष्ट्र के नंदुरबार में ज़िले में फैले बर्ड फ़्लू से घबराने की कोई ज़रुरत नहीं है और सरकार ने स्थिति पर कड़ी नज़र रखी है. उधर महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू से पीड़ित मुर्गियों को मारे जाने का कार्य चल रहा है. सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था अभी तक बर्ड फ़्लू से किसी व्यक्ति के प्रभावित होने की कोई ख़बरें नहीं हैं. ख़बरें हैं कि बर्ड फ़्लू की ख़बरों से भारतीय बाज़ार में मुर्गियों की बिक्री पर ख़ासा असर पड़ा है और कई राज्यों ने दूसरे राज्यों से मुर्गियों और अंडों के आयात निर्यात पर रोक लगा दी है. |
इससे जुड़ी ख़बरें बर्ड फ़्लू से घबराने की ज़रुरत नहीं-पवार20 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस भारत में बर्ड फ्लू का पहला मामला 18 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस फ्रांस में ख़तरनाक वायरस की पुष्टि18 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना बर्ड फ़्लू कोष के लिए संयुक्त पहल17 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'बर्ड फ़्लू कोष के लिए पैसे चाहिए'12 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'तुर्की में महामारी बन सकता है बर्ड फ़्लू'11 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना चीन में बर्ड फ़्लू से दो और मौतों की पुष्टि11 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना तुर्की में बर्ड फ़्लू से मौत की पुष्टि05 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||