BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बर्ड फ़्लू से घबराने की ज़रुरत नहीं-पवार
पवार
पवार ख़ुद महाराष्ट्र से लोकसभा के सदस्य हैं
भारत सरकार ने कहा है कि महाराष्ट्र के नंदुरबार में ज़िले में फैले बर्ड फ़्लू से घबराने की कोई ज़रुरत नहीं है और सरकार ने स्थिति पर कड़ी नज़र रखी है.

उधर महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू से पीड़ित मुर्गियों को मारा जा रहा है. अनुमान है कि कोई पाँच लाख मुर्गियों को मारा जाएगा.

सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था अभी तक बर्ड फ़्लू से किसी व्यक्ति के प्रभावित होने की कोई ख़बरें नहीं हैं.

ख़बरें हैं कि बर्ड फ़्लू की ख़बरों से भारतीय बाज़ार में मुर्गियों की बिक्री पर ख़ासा असर पड़ा है.

सोमवार को केंद्र की यूपीए सरकार के कृषि मंत्री शरद पवार ने स्वमेव दिए गए एक बयान में लोकसभा में कहा कि बर्ड फ़्लू से घबराने की कोई ज़रुरत नहीं है.

उन्होंने आश्लासन दिया कि सरकार ने पूरी स्थिति पर कड़ी नज़र रखी हुई है.

मौत बर्ड फ़्लू से नहीं

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अंबुमणि रामदॉस ने स्पष्ट किया है कि किसी व्यक्ति के बर्ड फ़्लू से पीड़ित होने की ख़बरें नहीं हैं.

इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि उस किसान की मौत बर्ड फ्लू के वायरस से हुई है और यह बर्ड फ्लू से पहली मौत थी लेकिन बाद में स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान में इसका खंडन किया गया.

इस बीच रविवार को दो किसानों को फ्लू के लक्षणों के साथ महाराष्ट्र के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अधिकारियों ने कहा है कि अभी किसी इंसान में इस बीमारी के कोई सबूत सामने नहीं आए हैं.

मुर्गियाँ

इस बीच महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू का ख़तरनाक वायरस एच5एन1 पाए जाने के बाद बड़े पैमाने पर पालतू मुर्ग़ियों को मारा जा रहा है और इस अभियान के तहत लगभग पाँच लाख मुर्ग़े-मुर्ग़ियों को मारा जाएगा.

इस अभियान में पशुपालन विशेषज्ञ भी स्वास्थ्य अधिकारियों की सहायता कर रहे हैं.

भारत के केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने कहा है वायरस पाए जाने वाले स्थान के तीन किलोमीटर के दायरे में तमाम मुर्ग़े-मुर्ग़ियों को मारा जाएगा.

इसके अलावा दस किलोमीटर के दायरे में तमाम मुर्ग़े-मुर्ग़ियों को दवाई पिलाई जाएँगी.

भारत में बर्ड फ्लू के ख़तरनाक वायरस एच5एन1 का वायरस पाए जाने के बाद इस पूरे मामले पर दिल्ली में एक सरकारी समिति और राष्ट्रीय अपदा एजेंसी निगरानी रखे हुए हैं.

बर्ड फ्लूबर्ड फ़्लू से जुड़े सवाल
कितना ख़तरनाक है यह रोग, कैसे फैलता है यह और क्या हैं इसके लक्षण...
इससे जुड़ी ख़बरें
भारत में बर्ड फ्लू का पहला मामला
18 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>