|
भारत में बर्ड फ्लू का पहला मामला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि भारत के महाराष्ट्र राज्य में मुर्गियों में बर्ड फ्लू के वायरस पाए गए हैं. यह पहला मौक़ा है जब दुनिया के अनेक देशों में फैल चुकी इस बीमारी के वायरस भारत में पाए गए हैं. महाराष्ट्र के पशुपालन मंत्री अनीस अहमद का कहना है कि मध्य प्रदेश की विशेष प्रयोगशाला में की गई जाँच में मुर्गियों में घातक एच5एन1 वायरस पाए गए हैं. महाराष्ट्र में नंदुरबार ज़िले में बड़ी संख्या में मुर्गियों के मरने के बाद जो नमूने जाँच के लिए भोपाल भेजे गए थे और उन सब में वायरस की मौजूदगी की पुष्टि हो गई है. महाराष्ट्र के पशुपालन मंत्री ने बीबीसी को बताया कि रोग से प्रभावित इलाक़े में लगभग पाँच लाख मुर्गियों को अगले 24 घंटे के अंदर मार डाला जाएगा ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके. आपात बैठक भोपाल के पशु रोग प्रयोगशाला की रिपोर्ट आने के फ़ौरन बाद केंद्रीय कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में दिल्ली में शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक बुलाई गई जिसमें बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए उठाए जाने वाले क़दमों पर चर्चा हुई.
इस बैठक में मौजूद केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पी होता ने बताया कि गुजरात-महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित नवगाँव की 16 पोल्ट्री फार्मों की मुर्गियों में वायरस पाया गया है. बैठक के फौरन बाद एक त्वरित कार्रवाई बल को प्रभावित इलाक़े के लिए रवाना कर दिया गया है. जिस फार्म की मुर्गियों में बीमारी के वायरस पाए गए हैं उसके तीन किलोमीटर दूर तक घेराबंदी कर गई है ताकि लोग संक्रमित मुर्गियों के संपर्क में न आएँ. इसके अलावा बड़े पैमाने पर मुर्गियों को टीका लगाने की योजना भी तैयार की गई है. मुर्गी फार्मों के मालिकों को सरकार ने आश्वस्त किया है कि उन्हें होने वाले नुक़सान का आधा हिस्सा सरकार वहन करेगी. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बताया है कि नंदुरबार ज़िले में फ्लू जैसे लक्षण के साथ अस्पताल पहुँचे कुछ लोगों की पूरी जाँच की जा रही है लेकिन अभी तक किसी व्यक्ति में बर्ड फ्लू का संक्रमण पहुँचने की पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि सभी राज्यों को बर्ड फ्लू के बारे में आगाह कर दिया गया है और उनसे कहा गया है कि वे पूरी चौकसी बरतें. | इससे जुड़ी ख़बरें फ्रांस में ख़तरनाक वायरस की पुष्टि18 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना बर्ड फ़्लू कोष के लिए संयुक्त पहल17 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'बर्ड फ़्लू कोष के लिए पैसे चाहिए'12 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'तुर्की में महामारी बन सकता है बर्ड फ़्लू'11 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना चीन में बर्ड फ़्लू से दो और मौतों की पुष्टि11 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना तुर्की में बर्ड फ़्लू से मौत की पुष्टि05 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना बर्ड फ़्लू की आशंका में लाखों पक्षी मारे07 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||