|
महाराष्ट्र में बर्ड फ़्लू के नए मामले: पवार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के कृषि मंत्रालय ने कहा है कि महाराष्ट्र राज्य में बर्ड फ़्लू के नए मामले सामने आए हैं. पिछले महीने महाराष्ट्र में भारत का बर्ड फ़्लू का पहला मामला सामने आया था. केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने मंगलवार को संसद में बताया कि महाराष्ट्र में जलगाँव ज़िले के चार गाँवों में कुछ पक्षियों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट से पता चलता है कि कुछ नमूने एच5 वायरस से संक्रमित थे. कृषि मंत्री ने बताया कि ये नमूने फ़रवरी में लिए गए थे लेकिन इसके नतीजे मार्च में आए. शरद पवार ने कहा कि प्रभावित इलाक़े के दस किलोमीटर के दायरे में प्रशासन का दल करीब पचास हज़ार पक्षियों को मारने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि इसमें करीब 118 गाँवों के इलाक़े आएँगे. कृषि मंत्री ने कहा कि लोगों को चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि प्रभावित इलाक़े में सिर्फ़ एक व्यवसायिक फ़ार्म शामिल है और कोई बड़ी पोल्ट्री नहीं है. शरद पवार ने बताया कि प्रभावित इलाक़े के किसान अंडे और चिकन का इस्तेमाल सिर्फ़ घरेलू उपयोग के लिए करते हैं और उन्हें बेचते नहीं है. फ़रवरी में बर्ड फ़्लू का पहला मामला सामने आने के बाद महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर पालतू मुर्ग़ियों को मारा गया था. गुजरात की महाराष्ट्र सीमा से लगे इलाक़ों की मुर्गियों में भी बर्ड फ़्लू वायरस का संक्रमण पाया गया था. बर्ड फ़्लू होने की आशंका के चलते कई लोगों के खून के नमूने भी लिए गए थे लेकिन बाद में भारत सरकार ने दावा किया था कि जाँच में बर्ड फ़्लू के मानव में संक्रमण होने का कोई मामला नहीं मिला है. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारत में बर्ड फ्लू का पहला मामला 18 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस फ्रांस में ख़तरनाक वायरस की पुष्टि18 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना बर्ड फ़्लू कोष के लिए संयुक्त पहल17 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'बर्ड फ़्लू कोष के लिए पैसे चाहिए'12 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'तुर्की में महामारी बन सकता है बर्ड फ़्लू'11 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना चीन में बर्ड फ़्लू से दो और मौतों की पुष्टि11 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना तुर्की में बर्ड फ़्लू से मौत की पुष्टि05 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना बर्ड फ़्लू की आशंका में लाखों पक्षी मारे07 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||