|
'मानव संक्रमण का अब तक मामला नहीं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत सरकार ने दावा किया है कि अब तक की जाँच में बर्ड फ्लू के मानव में संक्रमण होने का कोई मामला सामने नहीं आया है. सरकार का कहना है कि गुरुवार तक की गई जाँच में एवियन इंफ्लूऐंज़ा का कोई मामला नहीं मिला है. सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली और पुणे स्थित प्रयोगशालाओं में 95 नमूनों का परीक्षण किया गया. इसमें से 94 नमूने का नतीजा नकारात्मक निकला. सरकार का कहना है कि अब केवल एक नमूने का नतीजा आना बाकी है. उसका कहना है कि महाराष्ट्र में नवापुर में रखे गए सभी मरीज सामान्य हैं और परीक्षण में संक्रमण से मुक्त पाए गए हैं. नवापुर में शनिवार को मुर्ग़ियों में बर्ड फ़्लू का पहला मामला प्रकाश में आया था. उसके बाद इस पूरे इलाक़े को सील कर दिया गया था. पशुपालन विभाग की संयुक्त सचिव उपमा चौधरी ने बुधवार को बताया था कि महाराष्ट्र और गुजरात में मुर्गियों के मारने का काम 3 से 10 किलोमीटर के दायरे में पूरा हो गया है. उनका कहना था कि गुजरात में लगभग 73,157 मुर्गियों को मारा गया है और लगभग 22 लाख रुपए पशुपालकों को मुआवाजा अदा किया गया है. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में 2,08,892 मुर्गियों को मार दिया गया है. इसके अलावा 2,70,890 अंडों को नष्ट कर दिया गया है. सरकार इसको लेकर कितनी चिंतित है, उसका पता इस बात से चलता है कि पहले उसने तय किया था कि बर्ड फ्लू से संक्रमित इलाक़े के तीन किलोमीटर के दायरे में सभी मुर्गियाँ मार दी जाएँगी. लेकिन अब केंद्र सरकार ने इस दायरे को बढ़ाकर 10 किलोमीटर कर दिया है. यानी बहुत बड़ी संख्या में मुर्गियों को एहतियात के तौर पर मारा जा रहा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें दो लोगों को बर्ड फ़्लू होने की आशंका23 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस संसद के खाने से चिकन हटाया गया22 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस पोल्ट्री उद्योग को आर्थिक नुकसान21 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस जागरुकता....रेत के मुर्गे से22 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस रेलवे ने चिकन परोसना बंद किया21 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस बर्ड फ़्लू से घबराने की ज़रुरत नहीं-पवार20 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस 'बर्ड फ़्लू से किसी आदमी की मौत नहीं'19 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||