|
कांग्रेस-डीएमके के बीच चुनावी समझौता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के राज्य तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी और प्रदेश की एक मुख्य क्षेत्रीय पार्टी डीएमके के बीच चुनावी तालमेल पर समझौता हुआ है. इस समझौते के तहत कांग्रेस पार्टी प्रदेश की 234 सीटों में से 48 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि डीएमके पार्टी 129 सीटों पर. बाकी की सीटें अन्य सहयोगी पार्टियों को दी जाएँगी. सरकार बनाने के लिए डीएमके को विधानसभा में कम से कम 118 सीटें जीतनी होंगी. पर्यवेक्षकों का कहना है कि अपनी सहयोगी पार्टियों को इतनी सीटें देकर डीएमके पार्टी ने बड़ा जोखिम उठाया है. लेकिन डीएमके नेताओं का कहना है कि उन्होंने मज़बूत गठबंधन बनाया है और उन्हें उम्मीद है कि पार्टी अपने दम पर बहुमत हासिल कर लेगी. तमिलनाडु में आठ मई को विधानसभा चुनाव होने हैं. केंद्र में कांग्रेस की अगुआई वाली गठबंधन सरकार में डीएमके पार्टी भी शामिल है. वाइको-जयललिता बातचीत इससे पहले तमिलनाडु की एक अन्य पार्टी एमडीएमके ने राज्य की मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके पार्टी की महासचिव, जयललिता से हाथ मिलाने का फ़ैसला किया था. समझौते के तहत एमडीएमके 35 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. एमडीएमके केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की सरकार को समर्थन दे रही है. पहले एमडीएमके महासचिव वाइको ने डीएमके पार्टी के नेता करुणानिधि के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए बातचीत शुरू की थी लेकिन सहमति नहीं बन पाई. वाइको के ख़िलाफ़ वर्ष 2004 में आतंकवाद निरोधक क़ानून पोटा के तहत मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद उन्हें 18 महीनों तक जेल में रहना पड़ा था. उस वक़्त जयललिता ने वाइको की गिरफ़्तारी को सही बताते हुए कहा था कि एमडीएमके पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए. | इससे जुड़ी ख़बरें वाइको ने जयललिता से हाथ मिलाया04 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई में होंगे01 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस डीएमके की सत्ता साझेदारी पर बैठक25 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस वाइको गिरफ़्तार, फिर रिहा15 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस वाइको के ख़िलाफ़ पोटा के मामले वापस10 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस भाजपा और अन्नाद्रमुक का रिश्ता ख़त्म30 मई, 2004 | भारत और पड़ोस मनोकामना पूरी, डीएमके की नाराज़गी दूर25 मई, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||