|
वाइको ने जयललिता से हाथ मिलाया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के दक्षिण राज्य, तमिलनाडु में एक बडी राजनीतिक उलटफेर के बाद एमडीएमके महासचिव वाइको ने राज्य की मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके की महासचिव, जयललिता से हाथ मिला लिया है. चेन्नई से मिली जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता में यह बात बताई. ग़ौरतलब है कि एमडीएमके केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की सरकार को समर्थन दे रही है दोंनों दल अब साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और एमडीएमके 35 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौक़ा दिया जाएगा. ग़ौरतलब है कि इससे पहले वाइको ने करुणानिधि के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए बातचीत शुरू की थी और सूत्रों के मुताबिक करुणानिधि के साथ 22 सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमति बन गई थी. तमिलनाडु में इसी वर्ष आठ मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. चेन्नई में शनिवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए जयललिता और वाइको ने बताया कि दोनों दलों में यह सहमति बनी है कि एमडीएमके राज्य की 35 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा. यह भी कहा गया कि वाइको के ख़िलाफ़ तक़रीबन 18 महीनों तक पोटा के तहत चला मामला दोनों के संबंधों के बीच नहीं आएगा. मतभेद ग़ौरतलब है कि वाइको के ख़िलाफ़ श्रीलंका के एक अलगाववादी संगठन, लिट्टे के पक्ष में बयान देने के आरोप में आतंकवाद निरोधक क़ानून पोटा के तहत मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद उन्हें 18 महीनों तक जेल में रहना पड़ा था. उस वक़्त जुलाई 2004 में जयललिता ने वाइको की गिरफ़्तारी को सही बताते हुए कहा था कि एमडीएमके को प्रतिबंधित कर देना चाहिए. उधर तमिलनाडु में लिट्टे का पक्षधर समझे जाने वाले एक अन्य संगठन ने भी जयललिता के साथ आने की घोषणा कर दी है. माना जा रहा है कि विधानसभा चुनावों से ठीक पहले का यह घटनाक्रम चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण हो सकता है और जातीय समीकरणों को भी प्रभावित कर सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें वाइको गिरफ़्तार, फिर रिहा15 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस वाइको के ख़िलाफ़ पोटा के मामले वापस10 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस जयललिता सरकार की अलोकप्रियता से एनडीए को नुक़सान08 मई, 2004 | भारत और पड़ोस वाइको के ख़िलाफ़ लगे आरोप ख़ारिज 08 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस वाइको ज़मानत पर रिहा07 फ़रवरी, 2004 | भारत और पड़ोस वाइको को ज़मानत मिली03 फ़रवरी, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||