|
लखनऊ में बुश विरोध में चार की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लखनऊ में शुक्रवार को अमरीकी राष्ट्रपति बुश का विरोध हिंदू और मुसलमानों के बीच झड़प में बदल गया जिसमें कम-से-कम चार लोग मारे गए हैं. लखनऊ से बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी के अनुसार अधिकारियों ने बाताया है कि झड़प के दौरान पथराव और गोलीबारी में कई लोग घायल हुए हैं और कम से कम आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उत्तर प्रदेश के गृह सचिव आलोक सिन्हा ने हताहतों की संख्या की जानकारी देने के साथ ही ये भी बताया कि मारे गए लोगों में से प्रत्येक के परिजन के लिए पाँच-पाँच लाख रूपए के मुआवज़े की घोषणा की गई है. बीबीसी संवाददाता के अनुसार लखनऊ के पुलिस अधीक्षक आशुतोष पांडे ने कहा है कि पुलिस को लगता है कि ये घटना सुनियोजित थी. अधिकारियों ने लखनऊ के दो इलाक़ों, अमीनाबाद और नज़ीराबाद में यूपी बोर्ड की परीक्षा स्थगित कर दी है. साथ ही मामले ने राजनीतिक तूल भी पकड़ना शुरू कर दिया है और भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को लखनऊ बंद की घोषणा कर दी है. घटना ख़बरें हैं कि झड़प तब शुरु हुए जब शुक्रवार की दोपहर के नमाज़ के बाद मुसलमानों ने लखनऊ के मौलवीगंज इलाक़े से राष्ट्रपति बुश की भारत यात्रा का विरोध करते रैली निकाली और दुकानें बंद करवानी शुरु कीं. इसका हिंदू दुकानदारों ने विरोध किया और इसी से तनाव पैदा हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाज़ी हुई और फिर गोलीबारी भी शुरु हो गई. कई दुक़ानों में तोड़फोड़ के बाद कई दुकानों में आग लगा दी गई है और पुराने लखनऊ के नज़ीराबाद, फ़ैसलाबाद, अमीनाबाद और हज़रतगंज जैसे कई इलाक़ों में तनाव है. प्रशासन ने कहा है कि तनाव की स्थिति है लेकिन सब कुछ क़ाबू में है. वहाँ दंगा नियंत्रण बल यानी आरएएफ़ और पीएसी को बुला लिया गया है. बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी का कहना है कि चूँकि शहर में राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम थे और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी शहर में थे इसलिए पुलिस घटनास्थल पर देर से पहुँची. | इससे जुड़ी ख़बरें हैदराबाद में खुलेगा वाणिज्य दूतावास 03 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस परमाणु सौदे की प्रशंसा से पटे अख़बार03 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस महत्वपूर्ण होगा अमरीकी संसद का रुख़02 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस बुश के ख़िलाफ़ प्रदर्शन जारी02 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस भारत-अमरीका में परमाणु सहमति02 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस बुश के विरोध में हज़ारों की रैली01 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||