BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 03 मार्च, 2006 को 03:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
परमाणु सौदे की प्रशंसा से पटे अख़बार

अख़बार
सभी अख़बारों ने परमाणु सहमति को बड़ी उपलब्धि माना है
अधिकांश भारतीय समाचारपत्रों ने भारत और अमरीका के बीच हुई परमाणु सहमति को ऐतिहासिक करार दिया है.

अंग्रेज़ी दैनिक हिंदुस्तान टाइम्स ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान की हेडिंग बनाई है-हमने इतिहास रचा.

इसी तरह की हेडिंग- हमने आज इतिहास बनाया, इंडियन एक्सप्रेस ने लगाई है.

हिंदुस्तान टाइम्स लिखता है कि परमाणु सहमति के मामले में थोड़ी बाधाएँ थीं लेकिन उन्हें पार कर लिया गया है.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की सुर्खी है- यह बडा़ समझौता है, बहुत बड़ा.

अख़बार लिखता है कि अभी अभियान कामयाब नहीं हुआ है. राष्ट्रपति बुश को अमरीकी संसद से इस पर सहमति लेनी होगी.

दैनिक हिंदुस्तान का शीर्षक है- भारत और अमरीका ने लिखी नई तारीख. अख़बार के अनुसार भारत और अमरीका के बीच परमाणु मसले पर ऐतिहासिक सहमति कायम हुई है.

अख़बार ने राष्ट्रपति बुश के बयान को प्रमुखता से छापा है कि वे परमाणु समझौते पर कांग्रेस को मना लेंगे.

राष्ट्रीय सहारा ने शीर्षक लगाया है- भारत-अमरीका संबंध नए शिखर पर. अख़बार लिखता है कि सिर्फ़ पाँच मुलाक़ातों में बेबाकी का ये आलम, भई वाह.

नवभारत टाइम्स की हेडिंग है- बात बन ही गई. अख़बार कहता है कि इस सहमति से भारत विकसित देशों के परमाणु क्लब से जुड़ सकेगा.

पंजाब केसरी की सुर्खी है- परमाणु समझौते पर मोहर, मतभेद दूर. अख़बार के अनुसार राष्ट्रपति बुश ने अमरीकी कांग्रेस से हरी झंडी लेने का आश्वासन दिया है.

अमर उजाला ने सहमति पर सवाल उठाए हैं. उसका शीर्षक है- एटमी सुकून की कीमत पर स्वाभिमान से समझौता.

अख़बार का कहना है कि भारत ने अमरीका के साथ ऐतिहासिक करार पर राष्ट्रपति जॉर्ज बुश से अपनी कई शर्तें ज़रूर मनवा लीं.

लेकिन इस एटमी सुकून के लिए अपने राष्ट्रीय स्वाभिमान के साथ भी कई समझौते करने पड़े हैं.

बुश की भारत यात्राबुश की भारत यात्रा
अमरीकी राष्ट्रपति बुश की भारत यात्रा.
बुशबुश हँसी के पात्र क्यों?
बुश पर इतना कटाक्ष क्यों होता है? क्यों बनते हैं वे बार-बार हंसी के पात्र?
इससे जुड़ी ख़बरें
भारत-अमरीका में परमाणु सहमति
02 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
'भारत-पाक-अमरीका मिलकर लड़े'
02 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
बुश के ख़िलाफ़ प्रदर्शन जारी
02 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
'बुश कश्मीर मसले का हल निकलवाएँ'
01 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>